ग्रैंड फिनाले स्टेज पर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
ग्रेटर नोएडा में मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2021 का किया गया आयोजन
लखनऊ का सुगंध कला भी रहा स्पॉन्सर, सुष्मिता और शिखा रहीं विजेता 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2021 का आयोजन किया गया। मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2021 की विजेता ओडिशा की डॉ. सुष्मिता भांजा रहीं, पहली रनर अप महाराष्ट्र की डॉ. ऐश्वर्या परसा और दूसरी रनर अप कोलकाता की अमृता श्रीवास्तव रहीं। ग्रैंड फिनाले नाइट के लिए सेलिब्रिटी जूरी पवित्रा पुनिया (टेलीविजन अभिनेत्री और बिग बॉस 14 प्रतिभागी) थीं। शो का आयोजन सलोनी अग्रवाल और अंकुर अग्रवाल ने वैश्विक स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया। आयोजन को सुगंध कला ने भी स्पॉन्सर किया।
मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2021 की विजेता ओडिशा की शिखा गायत्री, प्रथम उपविजेता डॉ. नवजोत कौर पंजाब और द्वितीय उपविजेता मनमीत कौर कोहली महाराष्ट्र रहीं। मिसेज क्लासिक इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2021 की विजेता ओडिशा की स्मिता कानूनगो रहीं। पहली रनर अप राजस्थान की अनीता माहेश्वरी व दूसरी रनर-अप उत्तराखंड की संगीता छाबड़ा रहीं। शो में टॉप मॉडल मिस शालिनी गुप्ता और अनुराग यादव उपस्थित थे। मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स को ऋचा राव एमडी विहार मार्ट पटना और फ्लेक्सी बॉन्ड द्वारा सपोर्ट किया गया। जूरी पैनल में डॉ. वरुण कात्याल, आहार विशेषज्ञ, बरुण गुप्ता, जीएम, होटल क्राउन प्लाजा उपस्थित रहे। अनन्या गुप्ता (मैंगो पीपल एंड क्वीन्स वैनिटी की ओनर), समीक्षा सिंह (मिस एशिया इंटरनेशनल), प्रीति सेठ (कॉस्मेटोलॉजिस्ट) जिन्होंने MIQH सीजन -4 के विजेताओं का चयन करने में अपना निर्णय दिया। लखनऊ के बिंदल, रेमो एंटरटेनमेंट, सुगंध कला, मैंगो पीपल, शी विंग्स फाउंडेशन (हाइजीन पार्टनर) MyPencilDotCom (पत्रिका पार्टनर), यूके इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी (मेकअप टीम), रोडमास्टर साइकिल, ड्रीम 360, एसि सेव, कीस्टोन इवेंट्स, वैनेसा डिओडोरेंट्स, पतंजलि आटा नूडल्स, दिव्या जल, शेली मेकओवर, पचौली वेलनेस क्लिनिक, ग्लैम पिक्चर्स, द डेंटल हब (मुंबई) गिफ्टिंग पार्टनर के रूप में जुड़े। कंटेस्टेंट्स ने क्वीन्स वैनिटी, रनवे ऑन रेंट, प्रकाश रत्न, मान्या क्रिएशन्स बाय कशिश कालरा की डिजाइनर ड्रेस पहनी। दीपक गुप्ता (ब्रांड मार्केटिंग पार्टनर) राहुल शावेल (पचौली मार्केटिंग हेड) और पूजा मदान (बैक स्टेज मैनेजमेंट) राशि सिंह (उद्यमी) MIQHहेड मैनेजर हैं। सना चोपड़ा (शिष्टाचार कोच), सोनिया मदान (फिटनेस विशेषज्ञ), अलंकृता शाही (ग्रूमिंग एक्सपर्ट), ममता पुरी (स्टाइलिस्ट), आरोशी अग्रवाल (आहार विशेषज्ञ), कीर्ति नारंग (मेंटर), करिश्मा भल्ला (कोरियोग्राफर), डॉ. सागर अबीचंदानी (मुस्कान विशेषज्ञ), मनप्रीत कौर (शो प्रबंधन), शिवानी खरे (संचार कौशल प्रशिक्षक), सुभालिन (पोशाक प्रबंधन), पूनम पाठक (प्रतिभा प्रबंधन), मानसी नागपाल (फिटनेस सलाहकार) थे। MIQH अवार्ड नाइट के पुरस्कार विजेता रोमा शर्मा, मुक्ता चौहान, संजय कुमार, प्रीति दासवानी, कांता गोस्वामी, अवनीत कौर थे। आयोजक सलोनी अग्रवाल ने बताया कि यह उनका चौथा सीजन है जो बड़ी सफलता है। शो को जीतने वाले सभी प्रतियोगियों के लिए सभी रास्ते खुल जाएंगे। मॉडलों को अब विज्ञापन शूट और वेब सीरीज में भी काम दिया जाएगा।