सूर्यकुमार की बैटिंग के कायल हुए पोंटिंग, तारीफ में पढ़े कसीदे
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने अब सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है। पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव को मार्गदर्शक करार देते हुए कहा कि वह नए खिलाड़ियों की पीढ़ी को अपनी खेल शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ टी20 क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘दूसरे स्तर’ पर ले जा सकते हैं।
सूर्यकुमार जैसा दूसरा कोई नहीं
पोंटिंग ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से कहा कि मुझे लगता है कि कौशल के हिसाब से और नयापन लाने के हिसाब से मैंने खेल में सूर्यकुमार से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी करेगा, काफी खिलाड़ी उसके जैसा करने की कोशिश करेंगे जिससे पूरी दुनिया में टी20 प्रारूप में कौशल का एक दूसरा ही स्तर देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा कि किसी ने इस साल (2022) आईपीएल के दौरान कहा था कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो वैसा ही करने की कोशिश करेंगे जो सूर्यकुमार कर रहा है और यह देखना शानदार होगा।
पोंटिंग ने छोटे प्रारूप में सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की तुलना दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के विशेषज्ञ एबी डिविलियर्स और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से की। उन्होंने कहा कि वह इस समय किसी भी अन्य खिलाड़ी से बेहतर कर रहा है। हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करते हैं जो 360 डिग्री (चारों ओर) रन जुटा सकते हैं तो वह इसमें माहिर है। वह विकेटकीपर के पीछे की ओर फाइन लेग में रन जुटा रहा है जो शानदार है।