गुजरात में पेपर लीक होने से कई शहरों में प्रदर्शन जारी
Demonstrations continue in many cities due to paper leak in Gujarat
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गुजरात में सरकारी जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के बाद बवाल बढ़ गया है। बता दें इसके चलते आज होने वाला एग्जाम रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद गोधरा और जामनगर सहित कई राज्यों में भी प्रदर्शन जारी है। बता दें एग्जाम देने आये सभी स्टूडेंट ने नारे लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वही पेपर लीक मामले में पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें ये परीक्षा आज सुबह 11 बजे होनी थी। इसमें 1181 पदों के लिए 9 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। उमीदवारों को परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने की सूचना दी गई है। पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में 17 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले थे। अब ये एग्जाम फिर से कब होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें सभी स्टूडेंस ने इस पेपर को लेकर सभी तैयारी पर पेपर लीक होने से सारी मेहनत बेकार हो गयी है।
Almost every exam in Guj gets leaked. Why? The future of crores of youth is ruined. https://t.co/XWZ5EgSy7t
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2023