उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होंगे Election
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान आज (23 दिसंबर) को हो गया है। नगर निगम के साथ नगरपालिका और नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा हो गई है। आपको बता दें कि राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती वोटिंग के दो दिन बाद ही 25 जनवरी को होगी। निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ राज्य में आचारसंहिता भी लागू हो गई है। हालांकि जनवरी में चुनाव कराने में दिक्कतें भी पेश आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में ठंड और बर्फबारी को देखते हुए निकाय चुनाव में मतदान में निर्वाचन आयोग को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है।
- इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी, नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होगी।
- वहीं अगले साल दो जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।