07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इन दिनों महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं। ऐसे में | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने पांटून पुल चकर्डप्लेट शौचालय अस्पताल बिजली के पोल और पानी की पाइपलाइन बिछाने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बचे हुए काम 30 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएं।
2 समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि बीजेपी का चरित्र क्या है आज पूरा देश जानता है. जिस तरह से महिला सुरक्षा और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर बड़े दावे बीजेपी ने किये, उसी बीजेपी के दो विधयकों की सदस्तया इसलिए चली गई क्योंकि वह बलात्कार के आरोपी थे। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों का चेहरा देश के सामने आ गया।
3 यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय फिर एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये हैं। दरअसल पीलीभीत में खालिस्तानी एनकाउंटर पर माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के राज में एनकाउंटर तो सामान्य बात है।उन्होंने कहा कि एनकाउंटर दो प्रकार के होते है एक एनकाउंटर आमने-सामने होता है जिसमें पुलिस भी घायल होती है और जिसका एनकाउंटर होता है वो भी घायल होता है लेकिन इस सरकार में सिर्फ आरोपी का पैर गोली मारकर तोड़ दिया जाता है।
4 प्रभात पांडेय केस में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने हुसैनगंज कोतवाली में जाकर बयान दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली पहुंचे. जहाँ अपना बयान दर्ज करवाया।
5 AIMIM मुखिया ओवैसी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उत्तर प्रदेश स्थित बरेली की एक कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. संसद में जय फिलिस्तीन बोलने वाले मामले में असदुद्दीन ओवैसी बरेली कोर्ट से नोटिस भेजी गई है. असदुद्दीन ओवैसी पर संवैधानिक एवं कानूनी मान्यताओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
6 गंगा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि कुंभ मेले से पहले इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। मंगरौला में टी प्वॉइंट के आसपास सड़क निर्माण जोरों पर है। दिसंबर 2024 तक हसनपुर तहसील क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। शायद महाकुंभ से पहले काम पूरा हो जाए।
7 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरठ, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, एवं प्रयागराज में तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ जारी विभागीय कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने विभागीय कार्रवाई कर रहे सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए उनसे याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों पर जवाब मांगा है।
8 फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण ने टूंडला में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। शगुन वाटिका कॉलोनी सरदार जीत सिंह द्वारा थाने के निकट और जसवीर यादव राजन यादव व प्रदीप सिंह द्वारा तहसील के निकट कराई जा रही अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से गिराया गया। विकास प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।
9 समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बयान पर अयोध्या में संतों में नाराज़गी है। लीला बिहारी मंदिर में आचार्य संत दिवाकराचार्य ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “जिस तरह अंधे को सावन के मौसम में हरियाली दिखाई देती है, उसी तरह उनकी पार्टी हर मुद्दे को अटाकी, भटकाती और लटकाती थी।
10 राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कैंसरबाग स्थित सिविल कोर्ट में दो पक्षों में विवाद हुआ है। इस विवाद में दो अधिवक्ता भी घायल बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।बताया जा रहा है कि साल 2015 के एक मुकदमें में वादी पक्ष के लोग पहुंचे थे। जिनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।