बेटियां बनीं विश्व चैम्पियन
फाइनल में अफ्रीका को 52 रन से दी मात

- महिला विश्वकप: 52 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार जीती ट्राफी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। और उन्हें मैन आफ द सीरीज घोषित किया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। और दो विकेट भी लिये।शेफाली को इसके लिए मैन आफ द मैच चुना गया।इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। वहीं, ऋ चा घोष ने 24 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमनजोत कौर ने 12 रन बनाए। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 350 के स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने और धीमी बल्लेबाजी से ऐसा नहीं हो सका और भारतीय टीम 300 के करीब ही पहुंच पाई। यह महिला वनडे विश्व कप फाइनल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा और भारत का विश्व कप फाइनल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। उसने 2022 विश्व कप फाइनल में पांच विकेट पर 356 का स्कोर बनाया था। वहीं 299 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। कप्तान एल वोल्वार्ट के अलावा कोई बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका।
टीम के खिताबी जीतने पर गदगद हुईं मिताली राज
नवी मुंबई। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज वनडे विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत पर गदगद हो गई हैं। भारत के लिए ये जीत कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मिताली टीम को बधाई देते वक्त भावुक हो गईं। भारत को मिली खिताबी जीत के बाद मिताली राज ने कहा, मैं बस इन सभी खिलाडिय़ों को गले लगाना चाहती हूं। इन्होंने इस विश्वकप में जिस तरह से वापसी की वो शानदार था। मैं इस जीत पर काफी खुश और भावुक हूं कि आखिरकार भारत विश्वकप जीतने में सफल रहा है। ये ऐसी चीज थी जिसका सभी को वर्षों से इंतजार था और आखिरकार हम ये दिन देख सके।



