दीपिका ने बताए प्रकृति के करीब रहने के फायदे
- धूम्रपान करने वालों के लिए जारी की चेतावनी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जिंदगी के सबसे खूबसूरत पड़ाव पर हैं। वे गर्भवती हैं। इन दिनों वे अपना खूब ख्याल रख रही हैं और अपने साथ क्वालिटी समय बिता रही हैं। दीपिका पादुकोण इस दौरान अपने शौक पूरे करने के साथ-साथ प्रकृति के करीब भी सुकून के पल बिता रही हैं। आज उन्होंने एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लोगों को प्रकृति के बीच रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही धूम्रपान करने वालों के लिए भी एक नसीहत दी है। तस्वीर में बादल, फूल और हरियाली का खूबसूरत नजारा कैद है। इसके साथ दीपिका ने लंबा नोट लिखा है। दीपिका ने लिखा है, यह सेल्फ केयर का महीना है! लेकिन, अगर आप हर दिन सेल्फ केयर की छोटी-छोटी कोशिशें करते हैं तो सिर्फ सेल्फ केयर के नाम पर एक महीना ही क्यों मनाएं? दीपिका ने आगे लिखा है, मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोग अक्सर मेरी फीड देखते हैं और कहते हैं हम फिर से शुरू करते हैं! आकाश की एक और तस्वीर… या फूल… या समुद्र! लेकिन, सच्चाई यह है कि मुझे बाहर और प्रकृति में समय बिताना वास्तव में बहुत सुकूनदेह लगता है और इससे भी ज्यादा मेरे लिए तो ये किसी उपचार की तरह है। अभिनेत्री ने आगे लिखा, हालांकि, हममें से ज्यादातर लोगों के लिए, उन जगहों को ढूंढना सुविधाजनक और सुलभ नहीं होगा या शायद मौजूद ही न हो! और इसीलिए, जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करती हूं। यह वह जगह है, जहां मैं सिर्फ जिंदा नहीं रहती, बल्कि फलती-फूलती हूं! जब भी ऐसा संभव नहीं होता, तो मैं वही करती हूं, जो मुझे लगता है कि सबसे अच्छा और सही है। मैं कुछ पलों के लिए दूर चली जाती हूं। दीपिका ने आगे कहा, शॉट्स के बीच, मीटिंग्स के बीच मैं ऐसी जगह पर जाती हूं, जो उस जगह से बिल्कुल अलग हो जहां मैं अपना ज्यादार वक्त बिताती हूं। यह कुछ ऐसा है, जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। दूर जाने से मुझे थमने और सांस लेने का मौका मिलता है। दीपिका ने धूम्रपान करने वालों के लिए चेतावन जारी करते हुए लिखा, जो लोग धूम्रपान करते हैं, उनके लिए ये ब्रेक नहीं गिना जाएगा।