2 बच्चों के साथ वैन में रहती है महिला, किचन-बाथरूम जैसी हर सुविधा
अंदर से देखकर लगेगा महल!
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जैसे-जैसे घरों की कीमत बढ़ती जा रही है, लोग बस-वैन को अपना घर बनाने लगे हैं। विदेशों में वैन में रहने का कल्चर काफी पुराना है जो अब धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है। हालांकि, अभी भी भारत में बहुत से लोगों को गाडिय़ों में रहने का आइडिया अजीब लगता है। अगर आप वैन में रहने का मन बना रहे हैं, पर नहीं पता कि उसमें कैसे रहा जाए, तो आपको इस विदेशी महिला की लाइफस्टाइल को देखना चाहिए जो 2 बच्चों की मां है और 3 सालों से एक क्रङ्क में रह रही है। इस वैन में उसने जरूरत की हर चीज रखी है और अंदर से इसे देखकर आपको लगेगा जैसे आप किसी महल में आ गए हैं।
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रेबेका शॉ एक सिंगल मदर हैं और अपने दो बच्चों के साथ एक वैन में रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 33 हजार फॉलोअर्स हैं वहीं टिकटॉक पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उनकी लाइफस्टाइल से काफी इंस्पायर होते हैं। उन्होंने एक वीडियो में बताया कि वो पिछले 3 साल से, यानी करीब 2021 से वैन में बच्चों के साथ रही हैं। इस वैन के जरिए उनकी काफी बचत भी हुई है। वो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, जिससे उनकी कमाई होती है। उन्होंने एक वीडियो में बताया कि 3 सालों में उनके 1 करोड़ रुपये, किराये के तौर पर बचे हैं। उनकी आरवी वैन का नाम फॉरेस्ट रिवर हेरिटेज ग्लेन 378 स्नरु है। ये डबल स्टोरी वैन है। एक वीडियो में उन्होंने वैन का पूरा टूर करवाया। ऊपरी हिस्से में बच्चों के सोने के लिए बिस्तर लगे हैं। नीचे रेबेका के लिए एक बड़ा बेडरूम है जिसमें बिस्तर है। इसके साथ ही उनका एक छोटा ऑफिस स्पेस भी है जहां उनका कंप्यूटर रखा है। इसके अलावा उनके इस घर में वॉशिंग मशीन, किचन, बाथरूम, है और साथ ही ड्रॉइंग रूम के तौर पर सोफा भी है। उन्होंने वैन को बहुत खूबसूरती से सजाया है। उनके इस टूर वाले वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने उनकी गाड़ी का मॉडल पूछा और कहा कि उन्होंने गाड़ी को बहुत खूबसूरती से सजाया है। एक ने कहा कि ये वैन कम और आम घर ज्यादा लग रहा है। कुछ वीडियोज में वो वैन की सफाई करते, या रोजमर्रा के अन्य काम करते हुए भी नजर आती हैं।