अमेरिका में सर्वर डाउन से उड़ानों में देरी, अब सामान्य हैं हालात

Flight delayed due to server down in US, now the situation is normal

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
दुनिया के सबसे ताखत वर देश में अचानक सर्वर डाउन होने से विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। फिलहाल अब यहां हालात सामान्य होने में लगभग दो दिन का समय लग सकता है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को बताया कि सर्वर में खराबी आने की वजह से पूरे देश में हजारों उड़ानों को रोक दिया गया था। समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक इस वजह से पूरे देश में कुल 93 उड़ाने रद्द कर दी गईं थी तो वहीं 2,500 से अधिक उड़ाने लेट हो गईं थी. जिसके चलते लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि, सर्विस में खराबी के चलते उड़ानों की धीरे-धीरे सेवा बहाल की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button