दिल्ली चुनाव : बीजेपी के टूटे सपने, बिगड़ी चाल

  • पुजारी-ग्रंथी योजना बन रही केजरीवाल की ढाल
  • केजरीवाल का चुनावी सिक्सर, दिल्ली में बीजेपी ढेर
  • बढ़चढ़कर हो रहा योजना का रजिस्ट्रेशन
  • पुजारियों और ग्रंथियों में उत्साह मिलेंगे 18 हजार रुपये महीना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के पंजीकरण की शुरुआत हो गई और इसके सकारात्मक रूझान भी सामने आने लगे है। योजना के पहले ही दिन बड़ी संख्या में मंदिरों और गुरूद्वारे के ग्रंथियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। पुजारियों में उत्साह को देखते हुए बीजेपी के चेहरे की चुनावी रंगत उड़ती हुई साफ दिखाई दे रही है। बीजेपी ने इस योजना की आलोचना के साथ केजरीवाल पर चुनावी हिंदू होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। उससे पहले के 15 वर्षों तक दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार रही। दिल्ली पर शासन करने का बीजेपी का सपना पिछले 25 वर्षों से तो पूरा हो नहीं पा रहा। इस बार केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के बाद बीजेपी को लगा था कि उसका यह सपना पूरा हो जाएगा। लेकिन ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ ने आम आदमी पार्टी का दिल्ली में महौल बना दिया है। पुजारी/ग्रांथी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों लेकिन वह केजरीवाल की इस योजना की तारीफ करते हुए दिखायी दे रहे हैं।

मंदिरों और गुरुद्धारों ने किया योजना का स्वागत

कालकाजी मंदिर के पुरोहित सुनील सन्नी ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक अ’छी घोषणा है। अगर सरकार इस योजना को पूरी तरह से लागू करने में सफल होती है तो यह एक अ’छा कदम होगा। कालका माता सबकी मनोकामना पूरी करती है। कालकाजी मंदिर के एक अन्य पुरोहित पवन भारद्वाज ने कहा कि घोषणा तो अ’छी है, बस पैसा मिलना शुरू हो जाए।

बीजेपी का ‘आप पर हमला’ पर केजरीवाल मजबूत

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर कई हमले किए हैं, लेकिन यह सच है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्ली में अपनी पहचान बनाई है। खासकर, दिल्ली की शिक्षा प्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए सुधारों ने उन्हें जनता के बीच एक सकारात्मक छवि दी है। बीजेपी लगातार इस पर सवाल उठा रही है, लेकिन इन आरोपों का यादा असर नहीं हुआ है। इस बार के दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए केजरीवाल का अहित करना मुश्किल हो रहा है। बीजेपी की रणनीति अब यह है कि वह केजरीवाल को भ्रष्टाचार और रेवड़ी कल्चर के आरोपों से घेरने की कोशिश करे, लेकिन अब तक इस तरह के आरोपों का कोई खास असर नहीं पड़ा। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने अपने रेवड़ी कल्चर को जनता के लिए फायदेमंद योजनाओं के रूप में प्रचारित किया है।

आप संयोजक ने भागवत को लिखी चिट्ठी , भाजपा ने किया पलटवार

आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी। केजरीवाल ने अपनी चि_ी में आरएसएस प्रमुख से कई सवाल पूछे। अरविंद केजरीवाल ने नए साल के पहले दिन ही चिट्ठी लिखकर भाजपा पर निशाना साधा। मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी  में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया है क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है। भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है। आगे पूछा कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है। वहीं आखिर में पूछा कि क्या आरएसएस को नहीं लगता है कि भाजपा जनतंत्र को कमजोर कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। वीरेंद्र सचदेवा ने पत्र में लिखा कि आपको नए साल की शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं। हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन में बुरी आदतों को छोडऩे और अ’छे और कुछ नए कार्य करने का संकल्प लेते हैं।

दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद, सभी पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी। इससे वे अपने कार्य को और बेहतर तरीके से आगे संचालित कर सकेंगे।
अरविंद केजरीवल, संस्थापक आम आदमी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली

पुजारी और ग्रंथियों को परिवार के संचालन के लिए सहयोग मिले। योजना को लेकर लाभार्थियों में काफी उत्साह है। मैं तहे दिल से योजना की सफलता की ईश्वर से कामना करता हूं। “काफी समय से लोगों के मन में इसको लेकर चिंतन चल रहा था। लोगों का मानना था कि जो लोग इस धार्मिक कार्य से जुड़े हैं उन्हें भी मदद मिलनी चाहिए। इस योजना को लेकर उनमें काफी उत्साह और प्रसन्नता है।
गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री, दिल्ली

आज ब्राह्मण अत्यंत दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था। केजरीवाल की यह पहल है बहुत ही सराहनीय है। हम इस योजना का हृदय से स्वागत करते हैं।
आचार्य बृजेश शर्मा, सनातन ब्राह्मण स्वाभिमान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हम देश और दिल्ली को अरविंद केजरीवाल का सच दिखा रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर, भगवान कृष्ण, स्वास्तिक निशान का विरोध किया। सुदर्शन चक्र के बारे में अपशब्द बोले। अब चुनाव सिर पर हैं तो केजरीवाल अचानक चुनावी हिंदू हो गए।
वीरेंद्र सचदेवा,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button