New Year 2025 को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,  इन जगहों पर लगा प्रतिबंध   

4PM न्यूज नेटवर्क: देश और दुनिया में कल से नए साल 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के जश्न के मद्देनजर जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि यातायात नियम के तहत दिल्ली के कुछ इलाकों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली मेट्रों में भी कुछ नियम लागू रहेंगे।दरअसल, नए साल के स्‍वागत के लिए लोग हर साल 31 दिसंबर को जश्‍न मनाते हैं। ऐसे में जश्‍न की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात (31 दिसंबर) के मद्देनजर जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं डीएमआरसी ने भी कुछ नियम लागू किए हैं।

दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट पर 31 दिसंबर को हर साल काफी संख्‍या में लोग जश्न मनाने के लिए आते हैं। इस सिलसिले में  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए करीब 2,500 कर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए करीब 250 टीमें भी बनाई जाएंगी।

इसके अलावा 11 CPAF कंपनियों और 40 बाइक गश्ती दलों के साथ-साथ इतनी ही संख्या में पैदल गश्ती दलों को भी सेवा में लगाया गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से लेकर समारोह के समापन तक (यानी आधी रात के बाद तक) कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक नियंत्रण उपाय लागू रहेंगे। दिल्ली पुलिस द्वारा एक्स पर दी गई सूत्रों के मुताबिक किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट समेत कई अन्य प्रमुख चौराहों और कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होगी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • नई दिल्ली में लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपनी यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें।

 

Related Articles

Back to top button