12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं नेता लगातार जनता के बीच पहुंचकर वोटरों को साधने के लिए बड़े बड़े दावे कर रहे हैं। वहीं इसी बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा कि देश में पहली बार हम उनकी सहायता के लिए योजना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां पुजारियों-ग्रंथियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।

2 बिहार विधानसभ चुनाव में भले ही अभी समय हो ल्लेकिन सियासी पारा सातवें अरमान पर है। ऐसे में एक तरफ आरजेडी के ही नेता अपने बयान के जरिए नीतीश कुमार को ऑफर देते हैं तो वहीं तेजस्वी यादव कहते हैं कि अब दरवाजा पूरी तरह से बंद हो गया है. इस बीच मंत्री संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया है. भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में उनका दरवाजा और दुकान हमेशा के लिए बंद होने वाला है.

3 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आप नेता संजय सिंह की पत्नी के वोट को लेकर उठे मामले की चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग जांच करे कि कैसे उनकी पत्नी अनीता सिंह हलफनामे के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की वोटर अपने को सिद्ध करती हैं।

4 बीते दिनों हुए महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है। ऐसे में पुलिस ने अब तक 26 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं इसी बीच सुनवाई के दौरान इन आरोपियों में से एक नितिन गौतम सप्रे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए सप्रे ने दावा किया कि उसे न्यायिक हिरासत से बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनसे जबरन इकबालिया बयान दिलवाया गया.

5 तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र के निदेशक डॉ. वी. नारायणन ने स्पाडेक्स और नवीन पेलोड के साथ इसरो के पीएसएलवी-सी60 के सफल प्रक्षेपण की सराहना की, क्योंकि भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जो अंतरिक्ष में इस डॉकिंग प्रयोग को पूरा करने जा रहा है। डॉ. वी. नारायणन ने कहा, “पीएसएलवी-सी60 रॉकेट द्वारा हमारा एक बहुत ही सफल स्पाडेक्स मिशन पूरा हुआ। यह रॉकेट पीएसएलवी का 60वां सफल रॉकेट प्रक्षेपण है। आज तक, हमने 62 पीएसएलवी रॉकेट लॉन्च किए हैं।” 62 में से 60 मिशन सफल रहे…भारत दुनिया का चौथा देश है जो अंतरिक्ष में इस डॉकिंग प्रयोग को पूरा करने जा रहा है।”

6 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले सात महीने से वेतन नहीं दिया है। आशा कार्यकर्ता 3,000 रुपये के वेतन पर काम कर रही हैं और उनका वजीफा नहीं बढ़ाया गया है।

7 झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कैमरून में फंसे 47 में से 11 मजदूरों की झारखंड सुरक्षित वापसी हो गई है. बाकी 36 श्रमिकों को लाने का राज्य सरकार प्रयास कर रही है. वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैमरून में मजदूरों को वापस लाने का निर्देश दिया था. जसके बाद इन मजदूरों की वापसी हो पाई है।

8 हिमाचल में सुक्खू सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस ने किसानों से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद का वादा किया था. इस संबंध में कांग्रेस ने जनता को गारंटी भी दी थी. वहीं अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू कर दी है. कांग्रेस की गारंटी दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद की थी, लेकिन तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह खरीद की जा रही है.

9 हरियाणा के लोगों का संकट के समय में पुलिस सहारा बनेगी। इसके लिए ईआरएसएस में काम करने वाले अधिकारियों को सॉफ्ट स्किल के जरिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य हरियाणा 112 में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करने में तेजी और सुधार लाना है। अब तक हरियाणा पुलिस के 149 संचार अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

10 उत्तराखंड के देहरादून में नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भाजपा-कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है जिसमें 6 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। पार्षद पद के लिए भी 431 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। अंतिम दिन समर्थकों की भारी भीड़ के साथ प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे जमा कराए।

Related Articles

Back to top button