BJP ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल बिछा रखा है: मल्लिकार्जुन खरगे
4PM न्यूज नेटवर्क: BPSC के अभ्यर्थियों अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उनकी मांग है कि री-एग्जाम हो। इसे लेकर बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में BPSC के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस दौरान अभ्यर्थियों पर कई बार अब तक लाठीचार्ज भी हो चुका है। हालांकि आयोग (BPSC) की ओर से सिर्फ पटना के ‘बापू परीक्षा सेंटर’ के एग्जाम को रद्द किया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है पूरी परीक्षा रद्द हो। इसको लेकर कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में वे लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने लाठीचार्ज को बताया शर्मनाक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (30 दिसंबर) को पटना में BPSC के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को शर्मनाक बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि BPSC अभ्यर्थियों पर बिहार की NDA सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज व अमानवीय अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया गया है। युवाओं पर तानाशाही का डंडा चलाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास बेहद शर्मनाक और बेहद निंदनीय है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल बिछा रखा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पिछले 7 सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं। BPSC परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जब धांधली पकड़ी जाती हैं तो भाजपा निर्लज्जता से इनकार करती है या युवाओं पर लाठियां बरसाकर उनका मुंह बंद करवाना चाहती है।
https://x.com/kharge/status/1873606686914539995
वहीं इस मामले में अब सांसद पप्पू यादव ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की है। राज्यपाल से बात करने के बाद निकले पप्पू यादव ने बड़ी बात कही। यह अभ्यर्थियों के लिए राहत वाली बात है। पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पूरे मामले पर वे मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने बीपीएससी के चेयरमैन से बात की है।
- राज्यपाल ने कहा कि वे डीएम-एसपी को भी बुलाएंगे कि किस आधार पर उन्होंने लाठी चलाई।