थमने का नाम नहीं ले रहा डेंगू का कहर, नौ राज्यों की हालत खराब

नई दिल्ली। कोरोना के बाद देश अब डेंगू का कहर झेल रहा है.जिस तेजी से यह बीमारी फैल रही है स्वास्थय महकमे के हाथपैर फूलने लगे हैं. अगर देश भर में इस बीमारी के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक देश में कुल 1,16,991 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से राष्टï्रीय राजधानी में 1530 केस सामने आ चुके हैं. उस भी तुर्रा यह है कि सिर्फ बीते महीने यानी कि अक्टूबर के माह में बारह सौ से मरीज दिल्ली में मिले हैं. अगर दिल्ली में इस बीमारी के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2017 में डेंगू के 2022 मरीज मिले थे.
अकेले सोमवार के दिन ही दिल्ली में पांच लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई है. इन मौतों के साथ दिल्ली में डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा छह तक पहुंच गया है. साल 2020 में साल की शुरूआत से लेकर अक्टूबर के महीने तक 612, साल 2019 में 1069 और वर्ष 2018 में 1595 केस सामने आए थे. दिल्ली में 23 अक्टूबर के बाद से पांच सौ से अधिक मरीज इस बीमारी के सामने आ चुके हैं. जिनमें अब तक छह की मौत हो चुकी है.
राजधानी दिल्ली में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया और मलेरिया के यारी परेशानी का सबब है। चिकनगुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा और मलेरिया के तकरीबन नबबे केस सामने आए हैं. अस्पतालों में बड़ी तदाद में मरीज आ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज हैं. इन बीमारियों के शुरूआती लक्षण एक जैसे होने के कारण इनको पहचानने में भ्रम के हालात बने रहते हैं वहीं कोरोना का कहर का डर भी लोगो के दिलों से नहीं निकला है.
बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर केंद्र ने रोग विशेषज्ञों की टीमों को मैदान ने उतारा है. सबसे ज्यादा प्रभावित नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह टीमें पहुंच चुकी है ताकि लगातार फैल रही इस बीमारी पर काबू पाया जा सके. केंद्र की ओर से जिन राज्यों में टीमें भेजी गईं है उनमें रियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर आदि राज्य शामिल हैं. इसके साथ ही हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि जिन राज्यों में इन बीमारियों का कहर ज्यादा हैं वहां हर संभव मदद दी जाए ताकि वक्त रहते ही इन बीमारियों को रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button