डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे का जोरदार एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचें
Big accident of Deputy CM Keshav Maurya's son, narrowly survived in the accident

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य का एक्सीडेंट हो गया, कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के पास योगेश मौर्य के बेटे की फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई।
जालौन – डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे का एक्सीडेंट, सड़क हादसे में बाल-बाल बचे योगेश मौर्य, दतिया में पीताम्बरा शक्तिपीठ के दर्शन करने जा रहे थे योगेश, कालपी NH-27 पर हुआ एक्सीडेंट, बुलडोजर से टकराई योगेश मौर्य की गाड़ी pic.twitter.com/cP4E4LYLHb
— 4PM News Network (@4pmnews_network) March 26, 2022
डिप्टी सीएम के बेटे हादसे में बाल-बाल बच गए, वहीं, सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम के बेटे मध्य प्रदेश के जिला दतिया में मौजूद मां पीतांबरा के दर्शन करने जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।



