दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के लिए कौन जिम्मेदार : देवेंद्र यादव

  • कांग्रेस का आप सरकार पर हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने में आतिशी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। आप सरकार को लोगों के इस सवाल का जवाब देना होगा कि दिल्ली को गैस चैंबर में तब्दील करने के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण आलम यह है कि लोग ठीक से सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। दिल्ली में एक्यूआई 450 से ज्यादा होने के बाद एयर क्वालिटी मेनेजमेंट कमीशन को ग्रैप-3 लागू करना पड़ा।
यादव ने कहा कि चिंताजनक है कि वायु प्रदूषण के हालात लगातार खराब हो रहे हैं, सरकारें कुछ करने में नाकाम साबित हुई है। देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदूषण के जहरीली होती हवा के बाद प्राईमरी क्लास तक स्कूल बंद कर क्लास ऑनलाईन मोड में लेने को कहा गया है। ग्रैप-3 के बाद सडक़ों पर उड़ती धूल पर नियंत्रण पाने में विफल सरकार अब डीजल वाहनों पर सख्ती से प्रतिबंध के साथ बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण दिल्ली की जनता को सफर करना पड़ेगा। दिल्ली वालों के हितों की इस सरकार को चिता नहीं है।

दिल्ली के मजदूर हुए बेरोजगार

देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदूषण में सहायक पेंटिंग, वेल्ंिडग, गैस कटिंग, सडक़ों की सफाई, झाड़ू लगाने, बिल्डिंग ढहाने, छतों पर वाटरप्रूफिंग के काम, टाईल कटिंग, ग्राईडिंग, सिमेंट प्लास्टर, सडक़ निर्माण रिपेयरिंग काम, ईंट की चिनाई के काम पर पूरी तरह से रोक लगाने के बाद मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। सरकार मजदूरों को सहायता राशि देने का प्रावधान करें, सरकार की विफलता के कारण ही ग्रैप-3 को लागू करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button