देवेंद्र यादव का बीजेपी पर हमला, कहा-“सड़कों पर झूठे दावे, जनता को गुमराह कर रही है सरकार”

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता देवेंद्र यादव ने दिल्ली में गड्ढों की मरम्मत को लेकर भाजपा और सरकार पर हमला बोला. आरोप लगाया कि काम से ज़्यादा फोटोबाज़ी और प्रचार में जुटी है भाजपा सरकार.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता देवेंद्र यादव ने दिल्ली में गड्ढों की मरम्मत को लेकर भाजपा और सरकार पर हमला बोला. आरोप लगाया कि काम से ज़्यादा फोटोबाज़ी और प्रचार में जुटी है भाजपा सरकार.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दिल्ली की सड़कों की दुर्दशा को लेकर सरकार की तैयारियों और दावों को झूठ और दिखावा करार दिया. खास तौर पर 15 मिनट में 3,400 गड्ढे भरने के सरकारी दावे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ”दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए अब बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार और उनके ‘सुपर सीएम’ माने जाने वाले मंत्री प्रवेश वर्मा मानसून से ठीक पहले सड़कों की खानापूर्ति और प्रचारबाज़ी में जुटे हैं.”

सरकार ने काम करने के बजाय सिर्फ फोटो खिंचवाए- देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव ने कहा, ”100 दिनों की निकम्मी कार्यप्रणाली और प्रशासनिक विफलता को कुछ गड्ढों को भरकर नहीं छुपाया जा सकता. दिल्ली के हर कोने में टूटी सड़कें, गंदगी से भरे नाले और जर्जर बुनियादी ढांचा साफ देखा जा सकता है. 28 फरवरी 2025 को सरकार की बैठक में सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरने को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाई गई थी. उसी बैठक में तय हुआ था कि 7,000 गड्ढों की मरम्मत मेंटेनेन्स वैन के जरिए की जाएगी. इसके लिए टेंडर 15 मार्च तक और काम की शुरुआत 15 अप्रैल तक होनी थी. साथ ही, 2 लाख वर्ग मीटर पैच रिपेयर का काम 30 अप्रैल तक पूरा किया जाना था. लेकिन सरकार ने काम करने के बजाय सिर्फ फोटो खिंचवाए और प्रचार किया.”

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 19 से 25 जून के बीच मानसून की चेतावनी पहले ही दी थी, बावजूद इसके सरकार ने न तो नालों की सफाई की और न ही सड़कों की तैयारी की. देवेंद्र यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, ”जो मंत्री खुद को मुख्यमंत्री से भी ऊपर समझते हैं, वे अपने ही विभाग के काम को तय समय में पूरा नहीं करवा पाए. आज कुछ अधूरे गड्ढों की मरम्मत को मीडिया में प्रचारित कर नौटंकी किया जा रहा है.”

Related Articles

Back to top button