Dharmendra का Ikkis के सेट से आख़िरी वीडियो हुआ वायरल, सबके सामने मांगी थी माफ़ी। लोग हुए भावुक!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा में ‘ही मैन’ के नाम से मशहूर रहे धर्मेंद्र के निधन को करीबन-करीबन एक महीने का समय होने को आया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा में ‘ही मैन’ के नाम से मशहूर रहे धर्मेंद्र के निधन को करीबन-करीबन एक महीने का समय होने को आया है। लेकिन, उनकी मौत का ग़म ना तो उनके परिवार वाले भुला पा रहे हैं..और, ना ही उनके चाहने वाले।

जहां उनका परिवार उनके लिए आए दिन शोक सभा का आयोजन कर रहा है। वहीं, फैन्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें रोजाना ही नम आंखों से याद कर रहे हैं। आखिर, हर किसी को उनकी याद जो आ रही है।

इसी बीच, अब धर्मेंद्र का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है..जिसने एक बार फिर सबकी आँखें नम कर दी हैं। आख़िर, ये वीडियो उनका आख़िरी वीडियो जो बताया जा रहा है।

धरम जी का ये वीडियो उनकी आख़िरी फ़िल्म “इक्कीस” के सेट से सामने आया है। जिसमें वो कुछ ऐसा कहते नज़र आए..जिसे सुन अब हर कोई इमोशनल हो रहा है। आख़िर, इसमें धर्मेंद्र सबसे माफी मांगते जो नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि “कोई गलती हो गई तो मुझे क्षमा करना।”

दरअसल, धरम जी का यह वीडियो फ़िल्म ‘इक्कीस’ के आखिरी दिन के शूट का है। धर्मेंद्र उस दिन सेट पर भावुक हो गए थे और फिल्म की टीम के साथ-साथ फैंस के लिए उन्होंने अपना फाइनल मैसेज रिकॉर्ड किया था।

हालांकि, तब शायद उन्होंने भी सपने में नहीं सोचा था कि वो मैसेज सच में उनका आखिरी मैसेज साबित होगा, और वह फिल्म देखने तक के लिए भी इस दुनिया में नहीं रहेंगे।

मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें धर्मेंद्र जी कहते दिखे मैं मैडॉक फिल्म्स के साथ काम करके बेहद खुश हूं। टीम और कैप्टन श्रीराम (राघवन) जी कमाल के हैं। फिल्म को बड़ी खूबसूरती से बनाया गया है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए। मैं खुश हूं और दुखी भी हूं क्योंकि आज सेट पर आखिरी दिन है। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। कुछ कहीं गलती हो गई हो मुझसे तो माफ करना।’

धर्मेंद्र का ये वीडियो जैसा ही सामने आया तो, इसे देख फैंस भावुक हो गए। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस ने अपने दिल की भावनाएं जाहिर की हैं। क्लिप को देख यूजर्स का दिल एक बार फिर से भारी हो गया है। कमेंट्स के ज़रिए उन्होंने धरम जी को याद किया है।

*कमेंट्स*
एक शख़्स ने कमेंट किया है- कितना सच्चा दिल है।

एक फैन ने लिखा- सिनेमा उनका पहला प्यार था।

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा- काश धरम जी और जी लेते।

एक दूसरे यूजर ने कहा- मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि वो नहीं रहे।
••••••••
लोगों के रिएक्शन्स देख साफ़ जाहिर है कि धरम जी के इस आख़िरी वीडियो ने उन्हें फिर से दर्द में डाल दिया है। आख़िर धर्मेंद्र हर किसी के दिल के जो बसते थे।

धर्मेंद्र निधन से पहले फ़िल्म “इक्कीस” का काम पूरा कर चुके थे। बल्कि अब तो वो इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। 25 दिसम्बर के दिन फ़िल्म थिएटर्स में आने वाली है। हालांकि उससे एक महीना पहले ही 24 नवंबर को धर्मेंद्र हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए। 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते वो ठीक ही नहीं हो सके।

उनके निधन के दिन ही इस फ़िल्म से उनका पहला पोस्टर सामने आया था। जिसमें वो एक 21 साल के अमर सैनिक अरुण खेत्रपाल के पिता ML खेत्रपाल के किरदार में हैं।

बात फ़िल्म “इक्कीस” की करें तो, ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी।

फिल्म की कहानी एक पिता की भावुक यात्रा को भी दिखाती है, जो यह जानने की कोशिश करता है कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में उसके बेटे ने देश के लिए बलिदान क्यों दिया..?

वहीं, इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, जो एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इससे पहले वे जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इसमें नजर आएंगी और वो भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म “इक्कीस” का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसकी स्क्रिप्ट श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती ने लिखी है।

दूसरी ओर, बात दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की करें तो वो सिनेमा के लेजेंडरी सुपरस्टार रहे हैं। हिंदी सिनेमा में उन्हें “ही मैन” के नाम से जाना जाता था। उन्होंने साल 1960 में आई फ़िल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

डेब्यू फिल्म के बाद धर्मेंद्र को ‘शोला और शबनम’ फिल्म में काम करने का मौका मिला, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली।

गौरतलब है कि, पंजाब में 8 दिसंबर 1935 को पैदा हुए धरम पाजी का पूरा नाम ‘धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल’ था। इसके साथ ही ये बात भी गौर करने वाली है कि, अपने करियर में धर्मेंद्र ने 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया था।

वहीं, धर्मेंद्र ने अपने करियर में बेशुमार सक्सेस और पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद राजनीति के अखाड़े में भी एंट्री ली थी। साल 2004 के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था और वो बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हुए थे। उन्हें भाजपा ने राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से टिकट दिया था। धर्मेंद्र ने कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर लाल डूडी को चुनौती देते हुए 60 हजार से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी थी। धर्मेंद्र लोकसभा सांसद बन गए थे। हालांकि केंद्र में सरकार कांग्रेस की बनी थी।

हालांकि सियासत उन्हें ज्यादा रास नहीं आई थी। क्योंकि, उस वक धर्मेंद्र पर दूसरे दल के नेता आरोप लगाते थे कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा समय नहीं देते हैं और ज्यादातर समय मुंबई में ही रहते हैं। धर्मेंद्र ने जैसे तैसे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और फिर चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने तब कहा था कि, ”ये जगह उनके लिए सही नहीं है।”

निजी ज़िंदगी की बात करें तो, उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से 1954 में शादी कर ली थी। शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए— दो बेटे- सनी-बॉबी और दो बेटियाँ: विजयता एवं अजीता।

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ में सब अच्छा चल रहा था लेकिन फिर वो समय भी आया..जब, देओल परिवार में तूफ़ान आया। ये उस समय हुआ..जब, पहली शादी में रहते-रहते ही उन्हें बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। अपने करियर में तकरीबन 33 फिल्में उन्होंने हेमा मालिनी संग ही हिट दी थीं। जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला भी ले लिया। जिस समय धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की..उस वक़्त, उनके बड़े बेटे सनी देओल की उम्र 23 साल हो चुकी थी।

साल 1980 में धर्मेंद्र-हेमा पति-पत्नी बने। इस शादी से उनके दो और बच्चे हुए — बेटी ईशा और अहाना देओल। हालांकि, धर्मेंद्र की इस शादी को लेकर सामाजिक और लीगल प्रॉब्लम्स भी आईं। क्योंकि, उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही हेमा को दूसरी बीवी बना लिया था। कहा जाता है कि, हेमा के लिए उन्होंने धर्म तक बदल लिया था।

 

Related Articles

Back to top button