कॉमेडियन Sunil Pal के बिगड़े हाल, पैरों में पहनने को नहीं जूते..फटीचर हालत देख फैन्स को आई दया !

एंटरटेनमेंट की दुनिया बाहर से देखने में जितनी चका-चौंध से भरी लगती है..उतनी पर्दे के पीछे नहीं होती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: एंटरटेनमेंट की दुनिया बाहर से देखने में जितनी चका-चौंध से भरी लगती है..उतनी पर्दे के पीछे नहीं होती है।

आखिर, यहां काम करने वाले सितारे जहां दिन-रात मेहनत करके अपनी ऑडियंस को खुश करने में लगे रहते हैं..तो, इनकी असल ज़िंदगी इससे काफी अलग होती है। तभी तो, कभी खूब मशहूर और ढ़ेर सारा पैसा कमाने वाले ये सेलेब्स अचानक ही ऐसे हाल में नजर आते हैं कि, इन्हें पहचानना तक मुश्किल हो जाता है।

और, अब ठीक कुछ यही हाल..टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहे कॉमेडियन सुनील पाल का होता हुआ नजर आया है। आखिर, हाल ही में, जब वो मीडिया कैमरों की नजरों में आये..तो, उन्हें देखकर एक पल को तो कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया।

अपने अंदाज़ से ना जाने कितने लोगों को हंसकर लोट-पोट होने के लिए मजबूर कर देने वाले सुनील जब हाल ही में, पब्लिक्ली स्पॉट किये गए..तो, उनका हाल पूरी तरह बदहाल नजर आया। ना तो उन्होंने ढंग के कपड़े पहने..ना ही उनके पैरों में जूतों का जोड़ा था। उनका वजन भी इतना कम नजर आया कि, ऐसा लगने लगा कि, वो ढंग से कुछ खा-पी भी ना रहे हों। जिसके बाद उनके चाहने वाले बेहद ज्यादा टेंशन में आ गए हैं।

दरअसल, ये मौका था, एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा की हालिया रिलीज़्ड फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ की प्रीमियर नाइट का। जहां कपिल और उनकी फिल्म की कास्ट के साथ-साथ कई बड़े सितारे पहुंचे थे। सभी एक छत के नीचे कपिल की फिल्म को देखने के लिए इकठ्ठा हुए थे। तो, इसी शाम में, कॉमेडियन सुनील पाल को भी पहुंचते हुए देखा गया। तो जब, वो रेड कार्पेट पर आये..तो, उनका जो हाल देखने को मिला..वो सबको हैरान कर गया।

सुनील पाल इस दौरान, आम सी पैंट-शर्ट, पैरों में चप्पल और सिर पर टोपी के साथ नजर आये। उनके चेहरे पर कोई ख़ुशी नहीं दिखी। सुनील की इसी हालत को देखकर सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद लोगों के बीच बहस भी छिड़ गई। जहां कुछ ये दावा कर रहे हैं कि काम न मिल पाने की मायूसी उनकी सूरत से झलक रही है। तो, कुछ ये भी पूछ रहे हैं कि उनके हालात इतने बदहाल कैसे हो गए? सुनील पाल के वीडियो और तस्वीरें देख लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स कर रिएक्शंस जाहिर किये हैं।

*कमेंट्स*
एक शख्स ने पूछा- क्या ये बीमार हैं या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं?

एक यूजर ने कमेंट किया- कपिल ही थोड़ा काम दे देते इन्हें।

एक दूसरे यूजर ने लिखा- पैसे की कमी इनकी हालत बयां कर रही है।

तो, सुनील के ही एक फैन ने दावा किया कि- भाई 40 करोड़ की नेटवर्थ है सुनील पाल की। कौन सी दुनिया में जी रहे हो?

वहीं, कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने वो कहावत भी याद दिलाई कि, ”खाली जेब आपको वह सिखा सकती है, जो दुनिया का कोई स्कूल और टीचर नहीं सिखा सकता”। अब इस मामले पर,लोगों के दावे तो अलग-अलग देखने को मिल ही रहे हैं..वहीं, सुनील के इस हाल के पीछे की असली वजह क्या है? ये कंफर्म कर पाना मुश्किल है।

बात, सुनील पाल की करें तो, जब-जब इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में “भाईसाहब… भाईसाहब…” या “रतन नोरा” जैसे किरदारों का ज़िक्र होता है, तो नाम सिर्फ सुनील का ही आता है। आखिर, वो सिर्फ एक कॉमेडियन जो नहीं.. बल्कि स्ट्रगल, मेहनत की जीती-जागती मिसाल जो हैं। उनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

आपको बताएं कि, सुनील पाल का जन्म 2 मई 1975 में मुंबई में हुआ। उनका बचपन मुश्किलों से भरा रहा था। जब वो छोटे थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था,जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ गई। उनकी मां एक फैक्ट्री में काम करती थीं। उनके बचपन में कई बार ऐसा हुआ जब घर में खाने के लिए खाना भी नहीं होता था। स्कूल की फीस भरना मुश्किल था, और कई बार सुनील को पैदल ही स्कूल जाना पड़ता था। लेकिन इन सब मुश्किलों के बीच सुनील ने कुछ कर गुजरने की उम्मीद को नहीं छोड़ा।

बचपन से ही सुनील दूसरों की नकल उतारने में माहिर थे। मोहल्ले में, स्कूल में, रिश्तेदारों के बीच वो सबकी मिमिक्री करके सबको हंसाया करते थे। लोग कहते थे— “ये लड़का कुछ बड़ा करेगा।”

हालांकि, उनके हालात इतने खराब थे कि, सुनील पाल को छोटी उम्र में ही काम करना पड़ा। उन्होंने कभी चाय बेची, कभी छोटे-मोटे काम किए, तो कभी लोकल ट्रेनों में लोगों का हंसाकर कर पैसे कमाए। ये वो समय था जब सुनील को एहसास हुआ कि ”कॉमेडी सिर्फ शौक नहीं, उनका फ्यूचर भी बन सकती है”।

और फिर, सुनील पाल की किस्मत ने करवट ली साल 2005 में, जब उन्होंने टीवी शो “The Great Indian Laughter Challenge” में हिस्सा लिया। शुरुआत में कोई उन्हें सीरियसली नहीं ले रहा था, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, सुनील पाल ऑडियंस के फेवरेट बनते चले गए। इस शो में सुनील पाल ने अपने ह्यूमर का ऐसा जादू बिखेरा था जिसने उन्हें कॉमेडी की दुनिया का स्टार बना दिया था। उनके किरदार—’रतन नोरा’, ‘भाईसाहब’ और उनकी ‘यूनिक स्टाइल ऑफ कॉमेडी’ ने उन्हें शो का विनर तक बना दिया। शो जीतने के बाद सुनील पाल रातों-रात स्टार बन गए। उन्हें कई टीवी शोज़, स्टेज शो और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

कॉमेडी के अलावा सुनील पाल ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में भी काम किया। जिनमें, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘किक’ शामिल हैं। सुनील पाल ने साल 2010 में कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ को भी डायरेक्ट किया था, जिसमें कपिल शर्मा, जॉनी लीवर, सुदेश लहरी समेत 51 स्टैंड-अप कॉमेडियन ने काम किया था। यह फिल्म एक ही फिल्म में 51 स्टैंड-अप कॉमेडियन के काम करने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है।

तो, सुनील स्टेज शोज भी करते हैं। वो अपने देश में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, दुबई, यूके, ऑस्ट्रेलिया में भी स्टेज शोज़ करते हैं। NRI ऑडियंस के बीच उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। स्टेज शो आज भी उनकी कमाई का बड़ा ज़रिया है।

उनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो, मुंबई में उनका खुद का फ्लैट है। स्टेज शो, टीवी, फिल्मों और ब्रांड प्रमोशन से उनकी कमाई होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो, सुनील पाल की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये के आसपास है।हालांकि, सुनील आज भी बेहद सादगी से ज़िंदगी को जीते हैं और दिखावे से दूर रहते हैं। निजी ज़िंदगी की बात करें तो, सुनील पाल ने शादी सरिता पाल से की है। उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। सुनील पाल एक बेटे के पिता हैं।

2 दिसंबर 2024 को कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में अपहरण कर लिया गया था। वह एक प्रोग्राम में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे, जहां से उन्हें कैब में हरिद्वार जाना था, लेकिन जब वह मेरठ पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका अपहरण हो चुका है।किडनैपर्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालांकि, जब वह घर नहीं पहुंचे और घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया तो मुंबई पुलिस का फोन आने लगा तो किडनैपर्स ने उन्हें डर के मारे छोड़ दिया और 20 हजार रूपये के साथ फ्लाइट का टिकट भी दिया।

Related Articles

Back to top button