यूपी उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, कहा- जनता ने परिवर्तन का बनाया मन
सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डिंपल यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों ने मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का...
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में हैं। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डिंपल यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों ने मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। हमें बहुत अच्छा परिणाम मिलने वाला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि किस पार्टी के हिस्से में कौन सी सीट जाएगी? सपा सांसद ने आगे कहा कि अयोध्या में जनता ने समाजवादी पार्टी जो जिताने का काम किया है। ऐसे में मुझे लगता है कि लोग धर्म को राजनीति से दूर रखते हुए आम मुद्दों पर परिवर्तन चाहते हैं।
डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में बेरोजगारी और महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। इसके साथ ही सूबे में कानून अपना इकबाल खो चुका है। समाज के निचले तबकों के लोगों पर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश का पूरा शासन और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। जो इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल का रास्ता दिखाया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं समझती हूं कि भाजपा सरकार को आरक्षण, बेरोजगारी और नौकरियों की बात करनी चाहिए। 10 साल बीजेपी को सरकार में आए हो गए, लेकिन युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। हम जातिगत जनगणना की जो बात करते आ रहे हैं। मैं समझती हूं उनको मुहर लगाने का कम करना चाहिए।
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं।
- वहीं इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं। एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण खाली हुई है।