लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी सजग रहते हैं। हालांकि, इसके बाद भी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में अक्सर लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन फिर भी प्रदेश में लंबे समय से गैरहाजिर चिकित्सकों की बर्खास्तगी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और लंबे समय से गैरहाजिर गाजीपुर के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखा में तैनात डॉ. भास्कर कुमार को बर्खास्त किया गया है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गैरहाजिर चिकित्सकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ब्रजेश पाठक का कहना है कि गैरहाजिर चिकित्सकों की वजह से विभाग में पद फंसे हुए हैं, इनके स्थान पर नए चिकित्सकों की भर्ती भी नहीं हो पा रही है। लिहाजा ऐसे लापरवाह डॉक्टरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम व सीएम योगी प्रदेश के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए अक्सर प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में दोनों ही लोगों को अस्पतालों में औचक निरीक्षण में देखा जाता रहा है। लेकिन लापरवाही फिर भी जारी है।

Related Articles

Back to top button