Juhi Chawla की है एक और बेटी? पहली लड़की की पहचान ने चौंकाया। जानिए क्या है सच?

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं जूही चावला। 90 के दशक में उनकी एक्टिंग और चुलबुले स्टाइल ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया था। तो, आज भले ही वो फ़िल्मों से थोड़ा दूर हैं..लेकिन, अक्सर ही वो सुर्खियों में बनी रहती हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं जूही चावला। 90 के दशक में उनकी एक्टिंग और चुलबुले स्टाइल ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया था। तो, आज भले ही वो फ़िल्मों से थोड़ा दूर हैं..लेकिन, अक्सर ही वो सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में, जहां उन्होंने अपने बिजनेसमैन पति जय मेहता का जन्मदिन मनाया था।

तो, इसी बीच, जूही चावला को लेकर ऐसी खबर सामने आई है..जिसने सारे जमाने को चौंका कर रख दिया है। आख़िर, दो बच्चों की मां जूही के बारे में ऐसी बातें जो सामने आई हैं कि, उनकी एक और बेटी है। इन बातों ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया की दुनिया हमेशा सेलेब्रिटीज़ के फैंस को चौंकाती रहती है। आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प वीडियो या तस्वीरें सामने आ जाती है, चाहे वो वायरल ट्रेंड्स हों, अजीबोगरीब वीडियो या फिर किसी स्टार का कोई हमशक्ल। तो अब, इंटरनेट पर हलचल मचाने वाला नया मामला इंस्टाग्राम यूजर ‘द ट्विनटर्नेट’ का है, जिसकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला से मिलती-जुलती शक्ल ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इतना ही नहीं, ये बातें तक बननी शुरू हो गई हैं कि वो ‘एक्ट्रेस की बेटी हैं।’

हुआ यूं कि, ‘द ट्विनटर्नेट’ ने जूही चावला की नकल करते हुए उनकी सिग्नेचर स्माइल और एक्सप्रेशंस को दोहराया। जिसके बाद लोगों ने उनकी तुलना एक्ट्रेस जूही चावला से कर दी। वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स के भर-भर के रिएक्शन सामने आये..।जिसमें से कुछ ने उन्हें जूही की बेटी ही बेटी डाला। तो, जैसे ही लोगों ने जूही के साथ उनकी तुलना शुरू की, वैसे ही ‘द ट्विनटर्नेट’ ने सोशल मीडिया पर आकर जूही चावला की हमशक्ल कहे जाने पर अपना रिएक्शन भी दे दिया। उन्होंने बताया कि “वो जूही चावला की बेटी नहीं हैं”। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां अपने समय की फैशन आइकन थीं। उन्होंने अपनी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। तो ये खास तब हो गया जब, इन तस्वीरों पर जूही की नजर पड़ी और उन्होंने पोस्ट को लाइक करने में देर नहीं लगाई।

रियाद में रहने वाली ट्विनटर्नेट इंटरनेट पर कई सारे रील्स बनाकर शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल से एक दिलचस्प बात सामने आती है कि उनकी एक जुड़वा बहन है। हालांकि उनकी जुड़वां बहन उनसे मिलती-जुलती नहीं है, और न ही 90 की एक्ट्रेस जूही चावला से। ऐसे में, उनका जूही की बेटी होने का दावा ख़ारिज हो गया है।

बात जूही चावला की हुई है…जूही को उनके फैन्स 90 के दशक से लेकर अभी तक सिल्वर स्क्रीन पर देख रहे हैं। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चित रही है..उतनी ही लाइमलाइट में रही है उनकी पर्सनल लाइफ। आखिर, खुद से उम्र में बड़े और पहले से शादीशुदा बिजनेसमैन की दूसरी बीवी जो बनी थीं..जूही चावला। तो जब, जय संग जूही ने घर बसाया..तब, वो अपनी पहली बीवी को हमेशा-हमेशा के लिए खो चुके थे।

दरअसल, कम ही लोग जानते हैं कि, जय मेहता की जूही से पहले एक शादी हुई थी। उनकी पहली शादी साल 1984 में सुजाता बिड़ला से हुई थी, जो ‘बिड़ला ग्रुप’ के प्रमुख यश बिड़ला की बहन थीं। लेकिन 1990 में ‘इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605’ के क्रैश होने से सुजाता की मौत हो गई। इस हादसे ने जय को गहरा सदमा दिया था। बीवी की मौत से जय पूरी तरह टूट गए थे।

बीवी के जाने के गम को सहने के दौरान ही जय की मुलाकात फिल्म-मेकर राकेश रोशन के जरिए एक्ट्रेस जूही चावला से हुई। शुरुआत में इनके बीच दोस्ती शुरू हुई, जो फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने काफी वक़्त साथ बिताने के बाद शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन, जिस वक़्त जूही शादी करने जा रही थीं..उसी से कुछ दिनों पहले उनकी मां का निधन हो गया था। मां को खोने और संभलने के बीच जूही ने जय संग घर बसा बसाया।

जूही-जय ने साल 1995 में शादी की थी। जूही चावला ने गुपचुप तरीके से बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी और लंबे समय तक शादी को छुपाए रखा था। आज दोनों के दो बच्चे- बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। गौरतलब है कि, शादी के एक साल बाद जूही का फिल्मी करियर शुरू हुआ। एक्ट्रेस ने साल 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। उन्होंने ‘कयामत से कयामत तक’, ‘डर’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘इश्क’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया। अब वो कम काम कर रही हैं लेकिन लाइमलाइट में फिर भी छाई रहती हैं।

दूसरी ओर, जय मेहता की बात करें तो, वो एक मशहूर बिजनेसमैन और मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं। 1961 में जन्में जय, महेंद्र मेहता और सुनायना मेहता के बेटे हैं और मेहता ग्रुप के संस्थापक नानजी कालिदास मेहता के पोते हैं। उनके परिवार का बिजनेस कई पीढ़ियों से चला आ रहा है। जय ने 1983 में न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद 1991 में उन्होंने स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) से एमबीए पूरा किया।

जय की कंपनी का कारोबार भारत, अफ्रीका, कनाडा, और अमेरिका में फैला हुआ है। कंपनी- सीमेंट, बिल्डिंग मैटेरियल, इंजीनियरिंग, डायमंड, रियल एस्टेट, और मीडिया जैसे फील्ड में काम करती है।n (लगभग 623 करोड़ रुपये) में खरीदा था। उस समय उनका बिजनेस मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन उन्होंने यह जोखिम लिया। आज KKR IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसने तीन बार खिताब भी जीता। जय ने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा निवेश बताया।

अब, जय और जूही मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक आलीशान दो मंजिला अपार्टमेंट में रहते हैं। इसकी छत को श्रीलंका के आर्किटेक्ट चन्ना दासवत्ते ने डिजाइन किया है, जहां से मरीन ड्राइव का खूबसूरत नजारा दिखता है साल 2024 में जूही चावला ने भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस के तौर पर हुरुन रिच लिस्ट में अपनी जगह बनाई। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, उनकी संपत्ति 4600 करोड़ रुपये ($580 मिलियन) है, जो बाकी सभी सुंदर हीरोइन्स में सबसे ज्यादा है। वो सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में केवल अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान से पीछे हैं। दूसरी ओर, जय की नेट वर्थ लगभग 500 मिलियन डालर यानी कि लगभग 4,171 करोड़ रुपये हैं। जय मेहता की कुल संपत्ति 1,000 से 2,400 करोड़ रुपये के बीच है।

Related Articles

Back to top button