डोनाल्ड ट्रंप बदलेंगे इतिहास! तीसरी बार बन सकते हैं राष्ट्रपति, ईरान ने दिया करारा जवाब

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इतिहास बदलने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस दौरान ट्रंप ने पद पर तीसरे कार्यकाल की इच्छा जताई है। ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया कि वह तीसरी बार भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की मांग कर सकते हैं। हालांकि ये अमेरिका के संविधान के खिलाफ है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोई भी शख्स दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति पद पर काबिज रह सकता है। भारत की तरह वहां पर दो बार से ज्यादा चुनाव लड़ने की परमिशन राष्ट्रपति को नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने की लगातार चेतावनी मिल रही है। वहीं अब इस सिलसिले में अब ईरान का जवाब आया है।
ट्रंप क्या तीसरी बार बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति?
वहीं अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 82 साल के हो जाएंगे। ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उस उम्र में भी देश की सबसे कठिन नौकरी में सेवाएं देना जारी रखना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा- ‘‘देखिए मुझे काम करना पसंद है।’’ डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की जनता उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें तीसरा कार्यकाल देने के लिए तैयार हो जाएगी।