ईद के मौके पर ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप, ‘बंगाल में दंगे की साजिश रची जा रही’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश के विभिन्न हिस्सों में आज (31 March) ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन वहीं इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है। कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा- “बंगाल में दंगे भड़काने के लिए उकसावे की कोशिशें की जा रही हैं, इन जाल में न फंसें। बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है, कोई भी राज्य में तनाव नहीं भड़का सकता।”
ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बंगाल में दंगे की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा है कि बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने नवरात्रि और ईद के त्योहारों के दौरान शांति और एकता बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि BJP लोगों को आपस में लड़ाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में न आएं, दीदी आपके साथ है।
https://x.com/ANI/status/1906568906518794661
उन्होंने कहा कि पहले ‘लाल’ पार्टी धर्मनिरपेक्षता के बारे में बयान देती थी। आज ‘लाल’ और ‘गेउआ’ एक हो गए हैं। हम अकेले लड़ेंगे। हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। बहुसंख्यकों का कर्तव्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है और अल्पसंख्यकों का कर्तव्य बहुसंख्यकों के साथ रहना है।
बंगाल को अशांत करने की कोशिश: TMC सांसद
इसके अलावा TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कुछ दिनों से बंगाल को अशांत करने की कोशिश की जा रही है। अगर बंगाल में लोग एकजुट नहीं होते तो देश में इनका एकनायकतंत्र होता। जो बांटने की बात करते हैं, जिनको लगता है कि किसी को भी NRC, CAA करके निकाल देंगे। सभी का खून है इस मिट्टी में, हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है। कोई कहता है, हिंदू खतरे में है या मुसलमान खतरे में है, लेकिन भाजपा का चश्मा उतार के देखो पूरा हिंदुस्तान खतरे में है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- CM ममता ने BJP को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी बांटो और राज करो चाहती है।
- ममता ने कहा कि सब शांति से रहे, सौहार्द के साथ रहें, हमारा हर धर्म, हर उत्सव सबके लिए है।
- हम हर समय आपके साथ हैं. हमसे पूछा गया था वाम और राम एक साथ, मुझसे पूछा कि क्या मैं हिंदू हूं?
- मैंने गर्व से कहा मैं हिंदू हूं, मैं मुस्लिम हूं, मैं सिख हूं, मैं ईसाई हूं. आप लोक जिंदा है तो हम जिंदा हैं।