राजस्थान में डबल इंजन हुए फेल, कानून व्यवस्था हुई चौपट

राजस्थान में बीजेपी सरकार के खिलाफ शुरू से ही आरोप लगते रहें हैं... प्रदेश में सत्ता में आने के बाद से भजनलाल सरकार ने जनता के मुद्दों को दरकिनार करने का काम किया है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान में बीजेपी सरकार के खिलाफ शुरू से ही आरोप लगते रहें हैं… प्रदेश में सत्ता में आने के बाद से भजनलाल सरकार ने जनता के मुद्दों को दरकिनार करने का काम किया है… बता दें कि बीजेपी सरकार में जनता की परेशानियों से किनारा किया गया… भजनलाल सरकार द्वारा जनता को लेकर बड़े- बड़े दावे किए जाते रहें है… लेकिन धरातल पर एक भी दावा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है… जिसको देखते हुए जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है… वहीं जनता हमेशा से अपने उपेक्षा का आरोप भजनलाल सरकार पर लगाती रही है… जिसका परिणाम बीजेपी को लोकसभा चुनाम में भी देखने को मिला… प्रदेश में बीजेपी महज ग्यारह सीटों पर सिमट कर रह गई… वहीं इससे पहले दो हजार उन्नीस के चुनाव में बीजेपी ने राज्सथान में क्लीन स्वीप करते हुए पच्चीस की पच्चीस सीटें जीती थी… लेकिन वो दौर और था तब मोदी की लहर थी… लेकिन मोदी के द्वारा लगातार दस सालों से की जा रही बंटवारे की राजनीति जनता समझ चुकी थी… जिसका परिणाम बीजेपी को दो हजार चौबीस के चुनाव में देखने को मिला… जनता से तमाम वादें करके सत्ता में आए मोदी सत्ता में आते ही अपने सारे वादे भूल गए… और जनता को पढ़ाते रहे है… वहीं जनता को गुमराह करते-करते एक कार्यकाल बीत गया… और दो हजार उन्नीस का लोकसभा चुनाव आ गया… इस दौरान मोदी ने एक बार फिर जनता को लुभावने वादे करके पांच साल का और समय मांगा… और कहा कि इस बार देश का विकास और प्रत्येक व्यक्ति का विकास बड़े पैमाने पर होगा… इस बार जो कमी रह गई है… उसको इस बार पूरी तरह से और अच्छे तरीके से किया जाएगा… पिछली सरकारों के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को खत्म करनें में पांच साल कब बीत गया पता नहीं चला…

आपको बता दें कि मोदी की बातों में आकर जनता ने मोदी को एक बार फिर मौका दिया… और पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई… लेकिन मोदी की झूठ बोलने और अपने कुछ खास लोगों को छोड़कर जनता को दर किनार कर दिया… महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ता चला गया…. और मोदी धर्म की राजनीति करने में व्यस्त रहे… और खुद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करते रहे… लेकिन मोदी के सभी भ्रष्टाचार का खुलासा सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से हो गया… और मोदी की सारी ईमानदारी के कसीदे जनता के सामने आ गए… और मोदी के ईमानदारी की सारी पोल खुल गई… जिसके बाद महंगाई, बेरोजगारी से परेशान जनता ने बीजेपी को तगड़ा जबाव दिया… और लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस में तीन सौ तीन सीट से लाकर दो सौ चालीस पर पटक दिया… जिसके बाद से मोदी की बोलती बंद हो गई… और बैसाखी के सहारे आ गए… खिचड़ी की सरकार चल रही है… वहीं सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष मोदी की कमी को उजागर कर रहा है… जिससे बीजेपी और मोदी को मिर्ची लग रही है… और अब अपनी कमी को किसी भी तरह से छुपा नहीं पा रहें है…

इसी कड़ी में राजस्थान में हुए भ्रष्टाचार और जनता के साथ हुए भेदभाव को भी विपक्ष लगातार उजागर कर रहा है… और भजनलाल को घरेने का काम कर रहा है…. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद दोनों इंजन जनता के बंद हो गया है…. जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कोटा और बारां ने बीजेपी सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदर्शन किया गया….. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आने के बाद प्रदेश की आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पूर्ण तरह से विफल रही है…. इसके विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय बारां पर विरोध प्रदर्शन किया गया…. आपको बता दें कि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद बीजेपी सरकार की तरफ से बिजली की आपूर्ति बाधित रखी जा रही है…. और गांवों के साथ छोटे कस्बों में अघोषित रूप से 4 से 18 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है…. जिस कारण प्रदेशवासियों और जिलेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है….

आपको बता दें कि उर्मिला जैन भाया ने कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्जेज की दर को बढ़ा कर आमजनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया है…. प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है…. जिस कारण अपनी प्यास बुझाने के लिए इन क्षेत्रों के निवासियों को दूरस्थ स्थानों से पैदल जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है…. वहीं पूर्व विधायक बारां अटरू पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतया चौपट हो गई है…. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या, चोरी, लूटपाट, अपहरण, चैन स्नेचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे है…. आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है…. लेकिन बीजेपी सरकार को आम जनता की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है…. वहीं पूर्व विधायक मेघवाल ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि…. लोगों को अपने घर को छोड़कर कहीं जाने से पहले भी अपने परिवार, संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित होना पड़ रहा है…. प्रदेश सहित बारां जिले में रात की बात छोड़ो, दिन में भी चोरियों की घटनाएं घटित हो रही है…. सरकार इन अपराधों पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है….

 

 

Related Articles

Back to top button