यूपी में डबल इंजन सरकार दे रही है लोगों को झटका : केजरीवाल
- बोले- दिल्ली वालों सोच समझ कर देना वोट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। यूपी में बिजली दरों में बढऩे की खबर का असर दिल्ली की राजनीति पर पडऩे लगा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों को बढ़ाने पर भाजपा पर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि यूपी की डबल इंजन की भाजपा सरकार बिजली की दरों में बड़ी भारी वृद्धि करने जा रही है। मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, सोच समझ कर दिल्ली में वोट देना।
अगर इन्हें वोट दे दिया तो दिल्ली में बिजली बिल भरने में पूरे महीने की कमाई चली जाएगी। बता दें कि पावर कॉर्पोरेशन ने बिजली निगमों की ओर से मसौदा नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इसमें करीब 12800 से 13 हजार करोड़ का गैप (घाटा) दिखाया गया है। आयोग ने इस मसौदे को स्वीकृति दी तो प्रदेश में बिजली दरें करीब 15 फीसदी बढ़ सकती हैं। पिछले वर्ष कार्पोरेशन ने दाखिल किए गए एआरआर में 11 से 12 हजार करोड़ का घाटा बताया था। 13.06 प्रतिशत लाइन हानियां दिखाई थी।
कुल लागत लगभग 80 हजार करोड़ से 85 हजार करोड़ के बीच में आंकी थी। इसके पहले वर्ष 2023-24 में लगभग 92 हजार 547 करोड़ का वार्षिक राजस्व आवश्यकता दाखिल की गई थी।