ईद पर दिल्‍ली में ‘ड्राई-डे’, अप्रैल में इस दिन बंद रहेंगे ठेके, रेखा सरकार का ऐलान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज (31 March) ईद का त्‍यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर देश की राजधानी दिल्‍ली सहित देश भर में सरकारी छुट्टी है। ऐसे में ठेकों को भी बंद रखा गया है, कल यानी वित्त वर्ष का पहला महीना यानी अप्रैल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में यह जान लेना ठीक रहेगा कि आने वाले महीने में कितने दिन ड्राई डे रहेगा। यानी अप्रैल में कितने दिन का शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता के एक्‍साइज विभाग ने अप्रैल में ड्राई डे की तारीखों की लिस्‍ट जारी कर दी है। जिसमें बताया गया है कि तीन दिनों तक शहर में ठेके बंद रहेंगे। सबसे पहले राम नवमी पर 6 अप्रैल को ड्राई डे की घोषणा की गई है, इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंति के उपलक्ष में दिल्‍ली में ड्राई डे रहेगा। अंत में 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी दिल्‍ली में ठेके बंद रहेंगे। मई में भी एक ड्राई डे रखा गया है। ऐसे में सभी राज्य सरकारें अपने प्रदेश में मनाए जाने वाले पर्व और उत्सव के मुताबिक ड्राई डे घोषित करती है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लोग शांतिपूर्वक अपने क्षेत्र के त्योहार मना सकें।

जानिए क्‍या होता है ड्राई डे? 

देशभर में कई त्योहार होते हैं, कई राष्ट्रीय त्योहार भी होते हैं, ऐसे में राज्‍य सरकारों की तरफ से उस खास दिनों पर कर रेस्तरां, पब, बार और शराब की दुकानों पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दी जाती है। ऐसे में ड्राई-डे पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना बैन होता है। सरकार इन प्रतिबंधों को त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व के दिनों पर लागू करती है. अगर कोई रेस्‍तरां, पब या शराब की दु‍कान वाला इस आदेश का पालन नहीं करता तो उसपर एक्‍शन लिया जाता है। इतना ही नहीं नियम के तहत उसका लाइसेंस तक कैंसल किया जा सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=5druBJtnsjI

Related Articles

Back to top button