ग्रेटर नोएडा के कूलर फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौजूद

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 इलाके में कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। वहीं आग लगने के बाद इलाके में धुएं का गुबार दूर से भी देखा जा सकता है। आग के कारण कई कंपनियों को खाली कराया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा कूलर की फैक्ट्री स निकली आग की लपटों ने तीन अन्य फैक्ट्रियों को लिया अपनी चपेट में ले लिया। आग ने विकराल रूप ले लिया है।
बताया जा रहा है कि वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से आग लगी है। वहीं आग में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक सामने नहीं आई है। डीसीपी सेंट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकार और स्थानीय पुलिस व अन्य तीन थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।अभी तक की सूचना में कोई व्यक्ति फंसा नहीं है और न ही कोई जनहानि हुई है।