4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । हिमाचल प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है। हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में आज बर्फ़बारी होने से जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फ़बारी के चलते करीब तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। वहीँ 487 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। प्रदेश के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया है। बता दें शिमला में सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई है। जिसके चलते शिमला में सैलानियों का एक हुजूम खुदरत के नज़ारे देखने पंहुचा है। शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी के बाद नारकंडा-बाघी-खदराला सड़क की स्थिति फिसलन भरी है।