गूंगा पहलवान का छलका दर्द हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर से लगाई गुहार

The pain of a dumb wrestler, pleaded with Manohar Lal Khattar of Haryana

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी और अपनी पहलवानी के लिए मशहूर गूंगा पहलवान उर्फ़ वीरेंद्र सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से राज्य के बधिर खिलाड़ियों को पैरा-एथलीट के रूप में मान्यता देने की मांग करते हुए ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस ट्वीट के जवाब में हरियाणा खेल और युवा मामलों के निदेशक पंकज नैन ने कहा है कि वीरेंद्र सिंह को नौकरी की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। वीरेंद्र को हरियाणा सरकार 1.20 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है, जो देश में सबसे अधिक है। वह पहले से ही खेल विभाग हरियाणा में कार्यरत हैं। उन्हें पैरालिंपियन के बराबर एक ग्रुप बी पोस्ट की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने लेने से इन्कार कर दिया था।

जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने वर्ष 2005 में मेलबर्न में आयोजित डेफलंपिक्स में गोल्ड मेडल और 2009 तायपेई डेफलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्हें राष्ट्रपति के हाथों हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है।

Related Articles

Back to top button