आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी, पार्टी भडक़ी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया है. पार्टी के मुताबिक,आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हुई है. ये छापेमारी लुधियाना और गुरुग्राम में की गई है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि केंद्र की एजेंसियां लगातार फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं.
संजीव अरोड़ा ने ईडी की छापेमारी को लेकर कहा, ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, सर्च ऑपरेशन के कारण के बारे में पता नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए.’
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज फिर मोदी जी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले रेड कर रहे हैं. पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड किया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दियाज् कहीं भी कुछ भी नहीं मिला, लेकिन पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां लगी हुई हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने मैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी को तोडऩे के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे.’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘एक और सुबह, एक और रेड. आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर श्वष्ठ वाले पहुंचे हैं. मोदी जी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा कि झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी श्वष्ठ को समझ नहीं आ रहा. ये एजेंसियों कोर्ट को नहीं मानती, सिर्फ अपने आका की मानती हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है. फर्जी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी.’
संजीव अरोड़ा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. वह निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए थे. पंजाब से बने राज्यसभा सांसद के रूप में उनका कार्यकाल 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ है. आप सांसद एक्सपोर्ट का बिजनेस करते हैं. वे पिछले तीन दशकों से रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चला रहे हैं. उनकी कंपनी मुख्य रूप से अमेरिका को एक्सपोर्ट करती है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी कंपनी का एक ऑफिस वर्जीनिया में भी खोलकर रखा है. साल 2006 में उन्होंने रियल एस्टेट में विविधता लाई और अपनी कंपनी का नाम बदलकर रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया.
आम आदमी पार्टी के सांसद अरोड़ा ने चंडीगढ़ रोड पर हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स विकसित किए हैं, जो 70 इंडस्ट्रीज के लिए एक हब के रूप में काम कर रहे हैं. 2018 में उन्होंने फेमेला फैशन लिमिटेड कंपनी लॉन्च की, जिसके बाद महिलाओं के कपड़ों के ब्रांड फेमेला ब्रांड स्थापित किया. उन्होंने 2019 में गैर-लौह धातु व्यवसाय टेनेरॉन लिमिटेड में भी कदम रखा, जिसकी मेक इन इंडिया योजना के तहत सुजुकी मोटर्स के साथ साझेदारी है.

Related Articles

Back to top button