पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 52 करोड़ रुपये का सोना और कैश बरामद  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर अब कार्रवाई तेज हो गई है।  सौरभ शर्मा और उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी सौरभ शर्मा पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। जानकारी के मुताबिक ED ने उसके भोपाल और ग्वालियर स्थित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। एक दिन पहले ही स्पेशल कोर्ट ने सौरभ शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। एजेंसियों को आशंका है कि सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ दुबई भाग गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। ऐसे में सौरभ को अब एंजेसियों के सामने पेश होना होगा।

आरटीओ के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, ED ने भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में आज सुबह एक साथ छापेमारी की। छापेमारी में  सौरभ शर्मा के ठिकानों से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय एक एसयूवी से 52 करोड़ रुपये का सोना और कैश बरामद होने के मामले में भी जांच कर रहा है। यह रेड भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 6 स्थानों पर की गई है।

वहीं जबलपुर में सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के घर भी ED ने छापेमारी की है। बता दें कि रोहित तिवारी की गिनती शहर के बड़े बिल्डरों में होती है। घर के सभी सदस्यों से ईडी पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भोपाल स्थित सौरभ शर्मा के आवास से लोकायुक्त पुलिस ने 2.85 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया था। और 234 किलोग्राम चांदी सहित 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • एक कांस्टेबल से बिल्डर बने सौरभ शर्मा की कई केंद्रीय एजेंसियों के तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में जांच की जा रही है।
  • इस मामले की जांच ईडी, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और लोकायुक्त द्वारा की जा रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=XrgHb-_HpKE

Related Articles

Back to top button