BPSC छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर, कहा- ‘जरूरत पड़ी तो किडनी तक बेच देंगे’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पटना के गर्दनीबाग में आज (27 दिसंबर) को विरोध प्रदर्शन जारी है। दरअसल, एक अभ्यर्थी की आत्महत्या के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे छात्रों में गुस्सा बढ़ गया है। इसके बाद अभ्यर्थियों के धरने का समर्थन कर रहे जानें माने कोचिंग शिक्षक खान सर अब पूरी तरह से छात्रों की आवाज बुलंद करने के लिए खड़े हो गए हैं।

आपको बता दें कि खान सर अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे हैं और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए कड़ा रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा खान सर ने आज गर्दनीबाग धरना स्थल का दौरा किया और मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक BPSC के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार खान सर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो किडनी तक बेच देंगे, लेकिन अपनी जंग जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि “BPSC से किडनी बेचकर लड़ेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं”। खान सर ने ये भी कहा है कि वे बीपीएससी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

दरअसल, प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं BPSC परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए फिर से आयोजित की जाए। हालांकि, BPSC का कहना है कि अनियमितताएं केवल बापू सेंटर पटना में हुई हैं और 4 जनवरी को वहां फिर से परीक्षा आयोजित करने की योजना है। इस निर्णय की वजह से अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परिणामस्वरूप कई अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई, जिनमें से चार से पांच को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। फिर भी छात्र अभी तक अपनी मांगों पर डटे हुए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अभ्यर्थियों को बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त है।
  • पप्पू यादव ने तो एक जनवरी को बिहार बंद का ऐलान तक कर दिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=3dzIGFLgW_4

Related Articles

Back to top button