फिल्म बनाने वाली कंपनी पर ED का शिकंजा
ED screws on film making company

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
ईडी ने मंगलवार को फिल्म निर्माता कंपनी लाइका के चेन्नई में मौजूद दफ्तर पर छापेमारी की। हलाकि अभी छापेमारी का मकसद साफ नहीं हो पाया है। ईडी या लाइका की ओर से अभी कोई भी बयान या जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, लाइका प्रोडक्शंस ने वर्ष 2018 में रजनीकांत और अक्षय कुमार को साथ लेकर फिल्म 2.0 समेत कई तमिल और तेलुगु फिल्में बनाई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइका प्रोडक्शंस की स्थापना 2014 में सुबास्करन अलीराजा ने की थी।