सोलंकी, बाबा और वसी की संपत्ति होगी सीज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद अब एक बार फिर
से प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। चुनाव समाप्ति के बाद अब समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी, कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा और हाजी वसी पर अब पुलिस प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है,जल्द ही इनकी संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पिछले कई महीनों से इन तीनों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी दोनों एक महिला का प्लॉट कब्जाने के लिए उसके घर में आग लगाने के मामले में जेल में बंद हैं। सपा विधायक के खिलाफ 8 नवंबर 2022 के बाद से अब तक 8 केस दर्ज हो चुके हैं, जबकि पुलिस अब तक 7 मामलों में चार्जशीट लगा चुकी है. यहीं नहीं उन पर गैंगस्टर वाले मामले में भी कार्रवाई चल रही है और अब जल्द ही उनकी संपत्ति को सीज किए जाने की तैयारी की जा रही है। सपा विधायक इरफान सोलंकी के अलावा कानपुर नई सडक़ हिंसा मामले में आरोपी बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी पर भी गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है. मुख्तार बाबा पर पिछले साल 3 जून को नई सडक़ पर हुई हिंसा के लिए उन्होंने ही पैसे मुहैया कराए थे, जिसके बाद यहां पर जबरदस्त हिंसा हुई थी।

 

 

Related Articles

Back to top button