टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को दुबई जाने से रोका, ईडी ने किया नौ जून को तलब

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को दुबई जाने से रोकने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला तस्करी मामले में आठ जून को तलब किया है। रुचिरा बनर्जी को गुरुवार को सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय में हाजिर होने का निर्दश दिया गया है। इसके पहले रुचिरा बनर्जी से ईडी पहले भी कोयला तस्करी मामले में पूछताछ कर चुकी है। अब फिर से उन्हें तलब किया गया है।
ईडी ने इसके पहले रुजिरा बनर्जी को दिल्ली तलब किया था, लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ चुनौती दी थी। उसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने उनसे कोलकाता में पूछताछ की थी।
इसके पहले रुजिरा बनर्जी कोलकाता एयरपोर्ट पर दो बच्चों के साथ दुबई जाने के लिए फ्लाइट पकडऩे एयरपोर्ट गई थीं। इससे पहले कि वह विमान पकड़ पातीं उन्हें आव्रजन विभाग ने ‘रोक’ लिया था। कुछ देर इंतजार करने के बाद अभिषेक बनर्जी की पत्नी घर लौट गई थी।
आव्रजन विभाग के सूत्रों के मुताबिक ईडी के एक मामले में रुजिरा के नाम से ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया गया है। इसलिए उन्होंने दावा किया कि उनके विदेश जाने पर प्रतिबंध है।हालांकि, अभिषेक बनर्जी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में अभिषेक और रुजिरा को संरक्षण दिया और कहा कि उनकी विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है। इसके बावजूद अभिषेक रुजिरा को एयरपोर्ट पर रोकने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
ईडी इससे पहले कोयला तस्करी मामले में अभिषेक और उनकी पत्नी रुजीरा से कई बार पूछताछ कर चुकी है। पिछले दिनों डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद और उनकी पत्नी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली तलब किया था।
समन मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी दिल्ली में ईडी दफ्तर पहुंचे थे। हालांकि, रुजीरा दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुईं थीं। इसके बजाय साल्ट लेक (जहां ईडी का मुख्यालय कोलकाता में है) में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर हुई थीं।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सितंबर में अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा को बरकरार रखा था। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि तृणमूल कांग्रेस नेता खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कहा जाता है कि इलाज के लिए विदेश जाने में कोई बाधा नहीं है।
टीएमसी के सांसद शांतनु बनर्जी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद रुजिरा बनर्जी को दुबई जाने से रोका गया था। उसके खिलाफ वे लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। यह बार-बार प्रमाणित हो रहा है कि भाजपा ईडी का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल कर रही है।

Related Articles

Back to top button