ऐश्वर्या राय बच्चन को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

ED summons Aishwarya Rai Bachchan, called for questioning

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया गया है उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी। ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी।

पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (मोसैक फोन्सेका) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर सुद्देत्शे ज़ितुंग ने पनामा पेपर नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था। इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे। इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी। लिस्ट में 300 भारतीयों के नाम शामिल थे, इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था।

हरीश साल्वे, विजय माल्या का भी था नाम शामिल 

देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, मोस्ट वान्टेड क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची का नाम भी इसमें शामिल था।

मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था, फिर केंद्र सरकार ने इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप एमएजी का गठन किया था। इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था। सभी नामों की जांच करके रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी एसआईटी और केंद्र सरकार को दे रही थी।

Related Articles

Back to top button