बर्फीली हवाओं ने यूपी में बढ़ाई ठंड, येलो अलर्ट जारी

फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं

कई जिलों में पारा लुढ़का, जनजीवन अस्त-व्यस्त
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बर्फीली हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश में ठंड और बढ़ गयी है। सर्दियों को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, बुधवार के बाद तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है। वहीं, शहर का औसत एक्यूआई 211 पर दर्ज किया गया। सर्दी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आगामी हफ्ते में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा ज्यादा प्रभावी होगी। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ जिले मेरठ, सहारनपुर, शामली, बागपत, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आस-पास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले तीन दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन और रात दोनों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, गोंडा में शीतलहर चलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना है। चित्रकूट और इटावा सबसे सर्द रहा। रविवार को चित्रकूट और इटावा में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह फतेहपुर में न्यूनतम पारा पांच डिग्री, महोबा में 5.3, हमीरपुर व उन्नाव में छह, बांदा में सात, कन्नौज व कानपुर देहात में 7.4, फर्रुखाबाद में आठ, जालौन में नौ और औरैया में न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button