शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में मांगी माफी, आदिवासियों को लेकर दिया था विवादित बयान
राजस्थान में आदिवासियों को दिए गए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार विवादों में घिरे हुए है... जिसको लेकर मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों के खिलाफ दिये बयान पर खेद प्रकट किया है... देखिए खास रिपोर्ट...
4 पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान में आदिवासियों को दिए गए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार विवादों में घिरे हुए है… जिसको लेकर मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों के खिलाफ दिये बयान पर खेद प्रकट किया है… आपको बता दें कि गुरुवार को उन्होंने विधानसभा में दिए बयान पर अफसोस जताया… सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिक्षा मंत्री के पक्ष रखने की जानकारी दी… मंत्री मदन दिलावर शिक्षा विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए…. वहीं विपक्ष ने सदन में माफी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया… वहीं शोर शराबा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की… विपक्ष के नेता मंत्री मदन दिलावर को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे… शोर शराबे के बीच सदन को संबोधित करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आदिवासी हिंदू समाज का सर्वोत्तम हिस्सा हैं… आदिवासियों के बारे में कहने का आशय नकारात्मक नहीं था… अगर विपक्ष या आदिवासी भाई की भावना को मेरे बयान या शब्द से ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं….
गौरतलब है कि ‘आदिवासियों की डीएनए जांच’ वाले बयान पर राजस्थान में तूफान खड़ा हो गया था… विपक्ष ने बयान को मुद्दा बनाकर सरकार से मंत्री को पद से हटाये जाने की मांग उठ खड़ी हो गयी थी…. 22 जून को मंत्री दिलावर और बांसवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी बयानबाजी से राजनीतिक पारा… और चढ़ गया था…. भारत आदिवासी पार्टी प्रमुख ने मंत्री के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी…. बता दें कि राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र जारी है… और इसी के साथ पक्ष विपक्ष का एक दूसरे पर वार-पलटवार भी…. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सवाल पूछा कि जिससे सदन में हलचल मच गई….. किरोड़ी लाल मीणा की गैरमौजूदगी पर टीकाराम जूली ने स्पीकर से पूछा कि वो कहां हैं….
इतना ही नहीं, यह भी पूछा गया कि किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं… राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिया कि अभी वो छट्टी पर हैं…. इसलिए ये चर्चा नहीं हो सकती… जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिलना पार्टी नेतृत्व के लिए हैरानी की बात थी…. इस हार का जिम्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुद लिया… और अपनी ओर से इस्तीफा पेश कर दिया… और ऐलान किया कि वह मंत्रियों को मिलने वाली हर सुविधा त्याग देंगे…. लेकिन विधायक होने की सभी जिम्मेदारी निभाएंगे…. हालांकि, 6 जून से अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया…. वहीं अब किरोड़ी लाल मीणा बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद भी नहीं हैं… इसी पर सवाल उठाते हुए टीकाराम जूली ने पूछा कि सरकार उनका इस्तीफा मंजूर करेगी या नहीं…