पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की आठ बीघा जमीन जब्त
आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने की कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को गायत्री प्रसाद प्रजापति की आठ बीघा जमीन जब्त कर ली। जेल में बंद पूर्व मंत्री की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच ईडी कर रहा है।
लेखपाल परिक्षित के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने गाटा संख्या 379, 391, 375, 325, 343, 348, 349, 391 व 367 पर जमीन को जब्त कर बोर्ड लगा दिया है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि ईडी की ओर से चिन्हित गाटों का जब तक सीमांकन नहीं हो जाता है जब तक राजस्व टीम की कार्रवाई चलती रहेगी। आज भी सीमांकन होगा। सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मोहनलालगंज के मऊ, नगर, इन्द्रजीतखेड़ा समेत कई जगह 160 बीघे से अधिक जमीन है। इन्हें गायत्री ने नौकर, ड्राइवर व कुछ स्थानीय लोगों के नाम दर्ज कराया था। रसूख के दम पर मंत्री ने 6-10 लाख रुपये बीघे में जमीन खरीदी, जिसकी वर्तमान में 60 लाख से एक करोड़ रुपये बीघा तक कीमत बताई जा रही है। मोहनलालगंज में मौजूद गायत्री की सभी जमीन ईडी के रडार पर है, जिनके सीमांकन में एक महीना से अधिक समय लग सकता है। मंत्री रहते हुए गायत्री ने अकूत संपत्ति जमीनों की खरीद-फरोख्त में लगाई। इसका एक हिस्सा मोहनलालगंज में भी खपाया गया।