भारत निर्वाचन आयोग का 3 दिवसीय यूपी दौरा, कल चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी

Election Commission of India's 3-day visit to UP, tomorrow the team of Election Commission will come to Lucknow

  • 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र के नेतृत्व में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की एक टीम मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां आएगी। अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में 28 से 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग की टीम लखनऊ में रहेगी।

मंगलवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारी सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जबकि शाम को पुलिस के नोडल आफिसरों और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को राज्य के मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारी बातचीत करेंगे और चुनाव प्रक्रिया की रणनीति तैयार करेंगे।

दौरे के तीसरे और अंतिम दिन 30 दिसंबर को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक होगी। चुनाव आयोग के अधिकारी उसी दिन शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button