लखनऊ के ईडी दफ्तर में पेश हुए एल्विश यादव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूट्यूवर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए। उन्हें लखनऊ के ईडी दफ्तर में मनी लॉड्रिंग के आरोपों पर जवाब देने के लिए बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर एल्विश यादव से पूछा गया कि आपको कई तारीखों पर बुलाया गया, लेकिन आप बार-बार कोई कारण बताकर नहीं आ रहे थे। इस पर एल्विश यादव ने कहा कि आपने शायद देखा नहीं था मैं उस समय यूके में था। आपके ऊपर सांपों की तस्करी करने समेत गंभीर आरोप लगे हैं। इस पर बिग बॉस फेम ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है।
दरअसल, बीते मई महीने में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें एल्विश समेत उसके 8 सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की थी। ईडी अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ा रही है।