टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बनी इंग्लैंड

  • द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए 304 रन, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

    4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
    मैनचेस्टर। फिल सॉल्ट और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से हराया। इंग्लैंड टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड पहला पू्र्णकालिक सदस्य देश है जिसने फटाफट क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने इस धमाकेदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
    अफ्रीका ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, लेकिन सॉल्ट और बटलर की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जिससे इंग्लैंड 20 ओवर में दो विकेट पर 304 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड का टी20 में यह सर्वोच्च स्कोर है और वह नेपाल तथा जिम्बाब्वे के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 300 रन बनाने वाला तीसरा देश बन गया। हालांकि, आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों में अब तक कोई ऐसा नहीं कर सका है और इंग्लैंड पहली पूर्णकालिक सदस्य टीम है जिसने टी20 में 300 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने इस मामले में भारतीय टीम को पीछे छोड़ा जिसके नाम टी20 में छह विकेट पर 297 रन बनाने का रिकॉर्ड था।

एशिया कप: पाक का जीत के साथ आगाज

दुबई। पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर एशिया कप 2025 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद हारिस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन बना पाई और मुकाबला हार गई। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत झटके के साथ हुई। ओमान के लिए हम्माद मिर्जा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। वहीं पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। इसके बाद मोहम्मद हारिस ने साहिबजादा फरहान के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान मोहम्मद हारिस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

Related Articles

Back to top button