पुरानी पेंशन योजना पर विचार करेंगे: फडणवीस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के संदर्भ में विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव देते हुए वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना के खिलाफ नहीं हैं। इस बारे में सरकार सकारात्मक है, लेकिन हमें राज्य के आर्थिक मामलों पर भी ध्यान देना होगा।
बजट सत्र के समापन के बाद वह अधिकारियों और यूनियन्स के साथ बैठक करेंगे और किसी नतीजे तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। विधान परिषद में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लेकर विरोधी दलों ने सरकार से सवाल पूछे। विधान परिषद सदस्यों राजेश राठोड़, कपिल पाटील और अंबादास दानवे ने पूछा कि क्या सरकार 2005 के बाद नौकरी जॉइन करने वाले शिक्षकों एवं राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी या फिर उस पर कोई विचार कर रही है? जब राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य पुरानी पेंशन योजना लागू कर रहे हैं, तो महाराष्ट्र सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती?