शाहरूख खान के 60वें बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा, फिल्म किंग का टाइटल टीजर हुआ रिलीज
बॅालीवुड के बादशाह शाहरूख खान एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का टाइटल टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॅालीवुड के बादशाह शाहरूख खान एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का टाइटल टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है।
टीजर में शाहरूख खान का लुक बेहद अलग, स्टाइलिश और इंटेंस नजर नजर आ रहा है,जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए है। टीचर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नए लुक की तुलना ब्रैड पिट के F1 लुक से की जा रही है। कई यूजर्स का कहना है कि शाहरूख खान इस फिल्म में एकदम नए अंदाज में दिखाई देंगे, जो उनके अब तक के लुक्स से बिल्कुल अलग है।
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. डायलॉग्स से लेकर लुक तक सभी काफी कमाल के हैं. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर एक्टर के लुक को लेकर चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई. एक सीन में शाहरुख डेनिम शर्ट पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर की जैकेट डाली है. शाहरुख के इस लुक के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया रपर उनके लुक का कंपैरिजन शुरू हो गया है.
ब्रैड पिट जैसा है लुक
दरअसल, ‘किंग’ में शाहरुख खान के लुक की तुलना हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के लुक से किया जा रहा है, जो उन्होंने एफ1 में रखा था. हालांकि, शाहरुख ने लगभग ब्रैड पिट जैसा ही कपड़ा पहना है, यहं तक कि उन्होंने ग्रे हेयर भी रखा है और शेड्स भी सेम ही लगाए हैं. दोनों की फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. तुलना को हटा दें, तो लोगों को शाहरुख खान का ये नया और स्टाइलिश लुक काफी जबरदस्त लग रहा है.
2026 में दस्तक देगी
‘किंग’ फिल्म की बात करें, तो ये सिनेमाघरों में साल 2026 में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में और कई कमाल के कलाकार शामिल हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, रानी मुखर्जी, संजय दत्त का नाम है. टाइटल टीजर में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, मिनटों के इस टीजर ने फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.


