अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, खुशी से झूमें फैंस

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हमेशा अपनी एक्टिंग की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में है। इसी बीच एक्टर ने फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। अजय देवगन ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंस्टाग्राम पर रेड 2 की अपडेट शेयर की है। अजय ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आईआरएस अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू होगा। रेड 2, 1 मई 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यानी कि अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शक अगले साल 1 मई से जिस दिन देश मजदूर दिवस मनाता है उस दिन सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। जिसका नाम रेड 2 रखा गया है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे कलाकार भी रेड 2 में मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। रेड 2 का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया है, वहीं भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • फिल्म रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है।
  • फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

Related Articles

Back to top button