संभल मामले में योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, मुरादाबाद के जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात कराने के मामले में मुरादाबाद के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को बुधवार (4 दिसंबर) को सस्‍पेंड कर दिया है। जेल प्रशासन पर आरोप है कि इन्‍होंने बगैर पर्ची के इनकी मुलाकात करवाई। इसके बाद योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। डीजी जेल ने इसके साथ ही जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ विभागीय जांच करने की सिफारिश की है।

बताया जा रहा है कि सपा विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में संभल दंगे के आरोपियों से मुलाकात की थी। इस मामले में शासन के निर्देश पर डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को जांच सौंपी गई थी। यह मामला सामने आने के बाद डीएम ने संज्ञान लिया और रिपोर्ट शासन को भेज दी। इसी के बाद डीआइजी जेल कुंतल किशोर जिला कारागार पहुंचे और जेल का एक-एक कोना खंगाला।  किनसे मुलाकात की, किनके नाम की पर्ची लगी। सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया। सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ली।
दरअसल, संभल में जेल नहीं है। इस वजह से संभल हिंसा के आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं। संभल हिंसा का मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जनपद में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक तक लगा रखी है।

Related Articles

Back to top button