Bhabhi Ji Ghar Par Hain में Shilpa Shinde की वापसी से फैन्स नाखुश, शो बंद होने की शुरू हुई चर्चा !
टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'भाभी जी घर पर हैं' पिछले 10 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। 2015 से लगातार चल रहे इस शो के हर एक किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘भाभी जी घर पर हैं’ पिछले 10 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। 2015 से लगातार चल रहे इस शो के हर एक किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं।
चाहे फिर वो अंगूरी भाभी हो, गोरी मैम, या विभूति मिश्रा, या फिर मनमोहन तिवारी। हर किरदार की एक अनोखी ही बात शो में देखने को मिलती है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बच्चे से लेकर बड़े-बड़े तक..अपना खाना खाते समय इसी शो को लगाकर बैठ जाते हैं।
वहीं, हाल ही में, 4pmbollywood ने आपको इस खबर की जानकारी दी थी कि, सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अब इस शो में नजर आएंगी। जी हां, लगभग-लगभग 10 सालों तक इस शो में ‘अंगूरी भाभी’ बन लोगों का मनोरंजन करने वालीं शुभांगी ने कुछ दिनों पहले ही शो को ‘गुड बाय’ कहा है। खुद एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर उन्होंने अपने लास्ट डे की झलक भी दिखाई थी।
इसी के साथ, शुभांगी ने फैन्स को ये जानकारी भी दी थी कि, अब उनकी जगह इस शो में ‘पुरानी अंगूरी भाभी’ उर्फ़ एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे लेने वाली हैं। जी हां, वही शिल्पा…जो इस शो के लॉन्च होने के वक़्त से इसके साथ जुड़ी थीं..और, करीबन 8 से 9 महीनों तक उन्होंने ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया था। लेकिन फिर, मेकर्स से फीस hike और बाकी कुछ विवादों के चलते उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था।
तो अब, सालों बाद, एक बार फिर, शिल्पा शिंदे का इस शो में कमबैक होने जा रहा है। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी मेकर्स और शिल्पा की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी गई है। लेकिन, इस खबर के सामने के बाद से ही शो के फैन्स के बीच एक अलग बहस छिड़ गई है। जहां कई यूजर्स शिल्पा शिंदे की वापसी से खुश हो रहे हैं..तो, नेटिजंस का एक खेमा ऐसा भी है..जिसने ये दावा कर दिया है कि, शिल्पा के आते ही ये शो फ्लॉप और यहां तक कि ‘बंद’ ही हो जायेगा।
इसका सबूत हमें तब मिला..जब, इस खबर पर बनाई हुई हमारी एक रिपोर्ट पर हमने लोगों के तमाम रिएक्शंस देखे। जिनमें अलग-अलग तरह की बातें सामने आईं।
(कमेंट्स)
एक यूजर का कहना है कि- ये क्या हो गया यार? पहले गौरी मैम ने छोड़ दिया और अब इन्होंने।
एक शख्स ने लिखा है- यार ये अंगूरी भाभी ही अच्छी है।
एक ने ये तक कह दिया- ये शो बंद होने वाला है।
एक दूसरे शख्स ने कहा- लाना ही था तो एक-दो साल बाद ले आते, वैसे ही शो बकवास हो जायेगा।
एक और यूजर का कमेंट देखने को मिला कि- फ्लॉप जायेगा अब शो।
इनके अलावा, और भी कई लोगों ने इसी तरह के कमेंट्स किये हैं। कुछ का कहना ये भी है कि, शुभांगी ही अच्छी हैं। तो, कुछ ऐसे भी रहे, जो अनीता भाभी उर्फ़ पुरानी गौरी मैम उर्फ़ सौम्या टंडन की शो में वापसी चाहते हैं।
बात इस शो की की जाए तो, सबकी चहेती अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने लंबे समय से चल रहे शो “भाभी जी घर पर हैं” को अलविदा कह दिया है। शुभांगी ने हाल ही में बताया था कि, उन्होंने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के लिए अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है। उन्होंने शो के साथ लगभग दस साल जुड़े रहने के बाद इस पल को बेहद इमोशनल भी बताया।
इससे जुड़ी, एक बातचीत में शुभांगी अत्रे ने कहा-‘मैंने हमेशा मिसेज कोहली से वादा किया था कि शो में मेरा सफर आन, बान और शान से शुरू होगा और बिलकुल वैसे ही खत्म होगा। मैं इससे अच्छे फेयरवेल की उम्मीद नहीं कर सकती थी। रिप्लेसमेंट की क्या वजह है, इसमें उलझने का कोई मतलब नहीं है। मैं इसे एक छुपे हुए आशीर्वाद के रूप में देखती हूं। क्योंकि एक आर्टिस्ट के रूप में, मैं नए किरदारों को तलाशना चाहती हूं। मेरा विचार यहां से बाहर निकलने और फिर से काम की तलाश शुरू करने का है। लाइफ में इतना कुछ देखने के बाद, अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं और सिर्फ अपनी बेटी और काम पर फोकस कर रही हूं।’
उन्होंने आगे ये भी कहा कि-‘शिल्पा ने नौ-10 महीने में ही शो छोड़ दिया था तो ऐसा लगा कि जैसे उन्होंने मुझे एक न्यूली बॉर्न बेबी सौंप दिया है। मैंने उस बच्चे को 10 साल तक पाला और अब उसे मैं लौटा रही हूं। मैं पूरे दिल से वापस दे रही हूं। मैं शिल्पा और शो के 2.0 वर्जन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं’।
बता दें कि, शिल्पा शिंदे के अचानक शो छोड़ने के तुरंत बाद, शुभांगी ने साल 2016 में अंगूरी भाभी का किरदार निभाना शुरू कर दिया था। वहीं, शिल्पा शिंदे साल 2016 में शो छोड़कर विवादों में आ गई थीं। क्योंकि, एक्ट्रेस ने ‘अंगूरी भाभी’ का रोल अचानक छोड़ दिया था और उस वक़्त प्रोड्यूसर संजय कोहली पर ‘मेन्टली टॉर्चर’ करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी और मेकर्स पर भी मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
ये मामला तब और बिगड़ गया, जब शिंदा ने पब्लिक्ली कहा कि, ”मेकर्स उन्हें एक एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मजबूर कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने दावा किया था कि उनका पेमेंट भी बकाया था और सेट पर उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता था।” इसके जवाब में, प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा और कॉन्ट्रैक्ट ब्रेक और अनप्रोफेशनल बिहेवियर का आरोप लगाया।
तो अब, मेकर्स एक बार फिर शिल्पा शिंदे को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे को वापस लाने की बातें कही जा रही हैं। यह शो को एक बार फिर जिंदा करने के लिए लिया जा रहा है। चर्चा है कि, एक नया सेट बनाया जा रहा है और दर्शकों को बड़े बदलाव कहानी में देखने को मिलने वाले हैं। मेकर्स ”भाबी जी घर पर है 2.0” की शूटिंग दिसंबर के आखिर तक शुरु करेंगे।
यहां शिल्पा के करियर पर गौर करें तो, वो कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं। वह ‘मायका’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘कामराज’, ‘जियो धन धना धन’, ‘चिड़िया घर’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इनके अलावा, वो कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस के 11वें सीजन’ की विनर भी बनी थीं।
बहरहाल, शो की बात करें तो, ‘भाभी जी घर पर हैं’ की कहानी, कानपुर के दो पड़ोसी कपल्स की कहानी पर बेस्ड हैं। इसमें दो पति, मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा, अपनी-अपनी पत्नियों अंगूरी और अनिता को लुभाने की कोशिश करते रहते हैं। लोगों को इसलिए ये शो पसंद आता है क्योंकि, इसकी कॉमेडी साफ-सुथरी और शालीन होती है, इसमें कोई भद्दी बात नहीं होती। विभूति जी का चार्म, तिवारी जी का ड्रामा, अंगूरी भाभी का मशहूर तकिया कलाम ‘सही पकड़े हैं’, अनीता भाभीजी की सुंदरता, और हप्पू सिंह और सक्सेना का पागलपन…सभी दर्शकों को खूब हंसाते हैं।
वहीं अब, इस शो पर फिल्म भी बन रही है। टीवी का ये शो अब बड़े पर्दे पर आने वाला है। सीरियल पर बनाई गई फिल्म ‘भाभी जी घर पर हैं–फन ऑन द रन’ को जी सिनेमा और जी स्टूडियोज मिलकर अगले साल 6 फरवरी, 2026 को बॉक्स ऑफिस पर ला रहे हैं। ये इंडियन टीवी हिस्ट्री में पहली बार होगा जब लगातार चलने वाला कोई शो इतने बड़े स्तर पर फिल्म के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर आएगा।


