फीडबैक यूनिट का मामला कल्पना: राघव
- आप विधायकों को भाजपा से मिल रही धमकी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि फीडबैक यूनिट का मामला कल्पना पर आधारित है। यदि उपमुख्यमंत्री बड़े नेताओं की जासूसी कर रहे थे तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को पता क्यों नहीं चला। ऐसे अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए। वहीं भाजपा पर आप विधायकों को खरीदकर सरकार गिराने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान देश की सुरक्षा पर नहीं है तो चीन-पाकिस्तान से कैसे लड़ पाएगी। उनका फोकस बस आम आदमी पार्टी को रोकने पर है। सिसोदिया पर दर्ज यह मुकदमा झूठा है। भाजपा इस मामले में पूरी तरह से झूठ बोल रही हे। चीन भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है, पाकिस्तान अपनी नापाक कोशिशें करता रहता है, लेकिन हमारी जांच एजेंसियां मनीष सिसोदिया को पकड़ कर जेल में डालती हैं। भाजपा ने केवल एक ही मकसद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दाहिने हाथ मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी के नाम पर एफआईआर दर्ज की है, ताकि वह जेल से बाहर ना आ पाएं। इसी कवायद में पूरी केंद्र सरकार लगी है।