गुजरात के कच्छ में पेट्रोल पंप के पास लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज ईद के मौके पर गुजरात के कच्छ में बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान गुजरात के कच्छ में हाईवे के पास बने पेट्रोल पंप की पड़ोसी कंपनी में भीषण आग लग गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। आग एक कंपनी में लगी है, जहां लकड़ी से जुड़ा काम होता है। इस वजह से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग गांधीधाम भचाऊ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी कंपनी में लगी। सूत्रों के मुताबिक गांधीधाम नगर पालिका समेत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को आग से दूर कर रहे हैं, ताकि जान के नुकसान को कम किया जा सके। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर अब तक नहीं आई है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=mqI1_Q8PVeU

Related Articles

Back to top button